धोखाधड़ी मामले में रायगढ़ पुलिस की टीम कोलकाता के दमदम इलाके में संचालित कॉल सेंटर में दबिश देकर 8 युवक और 14 युवतियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया था । फरार थे । रायगढ़ पुलिस टीम ने फरार संचालक वरूण सिंह को गिरफ्तार कर उस से मिली जानकारी पर पुलिस की एक टीम ने बाकी आरोपी आसीमा रॉय व वरूण सिंह पत्नी की सलोनी प्रिया, उसका भाई रजनीश और रजनीश की पत्नी को भी हिरासत में लीया । पांचों आरोपियों को पुलिस टीम रायगढ़ लाकर थाना पुसौर के अपराध क्रमांक 357/2022 धारा 420,120 बी, 34 आईपीसी 66 (डी) आईटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर JMFC रायगढ़ के न्यायालय में पेश कर आरोपियों का 07 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ।
Hillview E-Paperहिलव्यू देश विदेशहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू. क्राइम रिपोर्ट
फर्जी कॉल सेंटर चला रहे पति-पत्नी सहयोगियों के साथ गिरफ्तार ।
By adminJan 07, 2023, 11:43 am0
176
Previous Postबोरिंग लगाने को लेकर हत्या करने वाला कानोता थाना पुलिस की गिरफ्त में
Next Postबिना लाइसेंस के गाने बजाते डीजे हुआ जप्त