भूपेन्द्र सारण, गोपाल सारण की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बुलडोजर…67-C रजनी विहार, हीरापुरा,अजमेर रोड पर स्थित है पेपर लिक सरगना भूपेंद्रसारण की बिल्डिंग..सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण है अब तक फ़रार..राजस्थान पुलिस की पहुँच से आख़िरकार कैसे दूर हो गए ये शातिर अपराधी …हालाँकि इन अपराधियों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं मूल अपराध की सजा से दूर है अभी तक ये सरगना..पूरी राजधानी में ज़ीरो सेट बैक पर बनी हुई है हज़ारों अवैध बिल्डिंग्स क्या उन पर भी होगी कोई कार्यवाही..पूरा मामला एक नज़र में- राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका व भूपेंद्र सारण के अधिगम कोचिंग सेंटर पर जेडीए प्रशासन ने अतिक्रमण का हवाला देकर बुलडोज़र चलाने की कार्यवाही को अंज़ाम दिया। दोनों मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जयपुर विकास प्राधिकण ने ध्वस्त करने का कारण स्पष्ट किया कि ◆ कोचिंग की बिल्डिंग दो आवासीय प्लॉट को मिलाकर बनाई गई थी।◆ जिस कार्नर प्लाट पर कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग बनी हुई है उसमें सरकारी जमीन भी दबाई गई है।◆ वर्तमान में इस बिल्डिंग में अधिगम कोचिंग के नाम से कोचिंग क्लासेज का संचालन किया जा रहा था। ◆पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड सुरेश ढाका के अधिगम कोचिंग को जेडीए ने बीते शुक्रवार को धारा-32 और 72 के तहत नोटिस जारी कर जवाब मांगा था । ◆ इसमें जेडीए ने बिल्डिंग मालिक को 3 दिन में अवैध निर्माण को हटाने और नोटिस का जवाब देने का समय दिया था । ◆ नोटिस का जवाब नहीं देने और अवैध निर्माण को नहीं हटाने के कारण जेडीए ने बिल्डिंग के कथित अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया । ◆इसी तरह 67- C रजनी विहार,हीरापुर भूपेंद्र सारण और गोपाल सारण की बिल्डिंग पर जे डी ए द्वारा नोटिस चस्पा किया गया है कि ज़ीरो सेट बैक पर बनी इस बिल्डिंग से सामान इत्यादि हटा लिया जाए और स्वयं ही अवैध हिस्से को तोड़ दिया जाए अन्यथा 12 जनवरी के पश्चात ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी ।
ABOUT US हिलव्यू समाचार भारत देश की उन्नति और ख़ुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है।इसी भावना के चलते राजस्थान राज्य में सामाजिक,साहित्यिक,राजनैतिक,मौलिक और ज्वलंत विषयों पर अपनी मुखर वाणी प्रस्तुत करता है। समाज में जागरूकता लाने और उसे एक दिशा देने की दृष्टि से मीडिया दृष्टिकोण अपनाते हुए हिलव्यू समाचार शासन-प्रशासन और जनता के मध्य सेतु का कार्य करने को प्रतिज्ञाबद्ध है। समाज में फैली बुराइयों,कुरीतियों,भ्रष्टाचार,रिश्वतख़ोरी, अवैध निर्माण,अतिक्रमण अराजकता के विरुद्ध आवाज़ उठाना और उसके समाधान के लिए प्रयास करना ही हिलव्यू समाचार का उद्देश्य है।