अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीम अख्तर के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस में हुई दो फाड़ ।नसीम के पक्ष में सचिन पायलट समर्थक कांग्रेसी महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, विजय जैन सहित अन्य कांग्रेसी नेता आये मैदान में ।
नसीम अख्तर के पति इंसाफ अली ने पायलट समर्थित नेताओं के साथ शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर जिला कांग्रेस में गुटबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की – राठौर साहब कार्यकर्ताओं को एमएलए, एडीए चेयरमैन और अन्य पदों पर पद आसीन करने का झांसा देना बंद करो। यह सब तो आलाकमान का काम होता है, विधायक जनता बनाती है। इंसाफ ने कहा- पूर्व मंत्री नसीम के खिलाफ साजिश पूर्वक मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंसाफ अली ने कहा कि जिस अधिकारी विजय सिंह चौहान ने मुकदमा कराया है, उसके पार्टी विरोधी आचरण और भ्रष्टाचार गतिविधियों को लेकर पूर्व मंत्री नसीम पिछले दो साल से मुख्यमंत्री स्तर पर शिकायतें कर रही थी। साथ ही नौ बार पीएमओ को भी पत्र लिखे गए हैं । अभी मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त किया था कि विजय सिंह चौहान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।