परमिशन का बोर्ड अलग और निर्माण कुछ और
प्रवर्तन अधिकारी पीआरएन साउथ सुनील कसाणा कुम्भकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे
जेडीए से निर्माण स्वीकृति के नाम पर धड़ल्ले से आवासीय इलाके में कॉमर्शियल अवैध निर्माण
मैसर्स स्टूडियो रियलटी वन को बिल्डिंग बायलॉज नियमों की धज्जियाँ उड़ाने में महारत हासिल
पीआरएन साउथ गणेश नगर बी, में भूखण्ड संख्या 108 से 112 व 123 से 127 तक अवैध निर्माण
शालिनी श्रीवात्सव / हिलव्यू समाचार, जयपुर।
जेडीए से निर्माण स्वीकृति का बोर्ड लगाकर शासन,प्रशासन सहित आम जनता की आँखों में धूल झोंकने का चल रहा है जबरदस्त गौरखधंधा , ताज़ा तरीन हालात की कहानी कह रही है पी आर एन साउथ में बनती अवैध कॉमर्शियल गगनचुंबी इमारतें…मैसर्स स्टूडियो रियलटी वन भूखण्ड संख्या 108 से लेकर 112 और 123 से लेकर 127 तक,गणेश नगर बी, जयपुर है इसका सशक्त उदाहरण ।
पहले पूर्व प्रवर्तन अधिकारी सुरेंद्र पंचोली अब वर्तमान प्रवर्तन अधिकारी पीआरएन साउथ सुनील कसाणा कुम्भकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे है और उधर बिल्डर जेडीए से निर्माण स्वीकृति के नाम पर धड़ल्ले से आवासीय इलाके में कॉमर्शियल अवैध निर्माण कर रहे हैं । आम जनता एवं शासन और प्रशासन को गुमराह करने के लिए निर्माण स्वीकृति का बोर्ड लगाकर बिल्डिंग बायलॉज के नियमों की धज्जियाँ उड़ाने में महारत हासिल है मैसर्स स्टूडियो रियलटी वन के बिल्डरों को ।
पीआरएन साउथ के गणेश नगर बी, जयपुर में भूखण्ड संख्या 108 से 112 और 123 से लेकर 127 तक में अवैध निर्माणों की रफ्तार का आलम ऐसा है कि रफ्तार कि दुनिया के बाशिंदे भी इनके पीछे है । आख़िरकार ये बिल्डर्स सरकार के इन्कम टैक्स विभाग और राजस्व विभाग दोनों को चूना लगा रहे है और ऐसी गगनचुंबी इमारतें बनाकर इसकी काली कमाई का एक मोटा हिस्सा सरकार से बचा कर हज़म कर जाते हैं