जयपुर / जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग ने आज सुबह तीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग सहित एक बिल्डिंग में बन रहे 6 फ्लैट सील किए । जेडीए की बिना अनुमति और बिल्डिंग बायलॉज की पालना किए बिना किया था निर्माण ।
जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग के रघुवीर सैनी ने बताया कि पहली कार्रवाई जेडीए के जोन 6 एरिया में बसी अनअप्रूड कॉलोनी स्कीम न. 5, कल्याण नगर वीकेआई सीकर रोड पर की। यहां भूखंड संख्या 24 (क्षेत्रफल 158 वर्गगज) पर जेडीए की बिना अनुमति के बेसमेंट और 4 मंज़िला अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग का निर्माण कर लिया था, जिसे पिछले महीने 29 अप्रैल को नोटिस भी दिया था। नोटिस का कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आज बिल्डिंग को सील कर दिया।
इसके बाद अगली कार्रवाई जोन 8 एरिया में जेडीए की बसाई कॉलोनी शिव एन्क्लेव में की। यहां दो आवासीय भूखंड को मिलाकर (264 वर्गमीटर) जेडीए की बिना स्वीकृति के बेसमेंट और तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का काम शुरू कर दिया। इस निर्माणकर्ता को भी पिछले महीने 8 अप्रैल को धारा 32-33 का नोटिस जारी करके निर्माण बंद करने और अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा था। इस नोटिस के खिलाफ अवैध निर्माणकर्ता ने जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील यहां जेडीए के पक्ष में फैसला आने के बाद आज टीम ने मौके पर जाकर बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की।