BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

पन्द्रहवां इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल जिफ 6 जनवरी से जयपुर में आयोजित

210

जयपुर हिलव्यू समाचार। देश दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन चुके और अपने पन्द्रहवें साल के जश्न की तैयारियों के चलते जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – जिफ ने चयनित फिल्मों की दूसरी सूची शनिवार को जारी कर दी है। पहली सूची 5 अक्टूबर को जारी की गई थी।इस सूची में 40 देशों की 199 फिल्मों को स्थान मिला था शनिवार को जारी दुसरी सूची में 16 देशों की 51 फिल्मों का चयन हुआ है. ये फ़िल्में 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी है। जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 6 से 10 जनवरी 2023 तक ऑफलाइन मोड़ में होगा।भारतीय सिनेमा को आगे लेकर जाने के लिए जिफ इस बार इसी महीने से देश का सबसे बड़ा फिल्म केम्पियन शुरू करने जा रहा है। जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 06 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 16 फीचर फिक्शन फिल्म | 09 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 21 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 04 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म और 01 सॉन्ग है . इनमें 03 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं। चयनित फीचर फ़िल्म बंगाली भाषा में झिली और महिषासुर मर्दिनी, कन्नड़ भाषा में माता द मोंसटेरी, तमील भाषा में ऊमाई सेनाई और फियरलेस डेल्यूसन, मलयाली भाषा में अव्नोविलोना, उड़िया भाषा में टी, मराठी भाषा में सोनगया और गुलहार, हिंदी भाषा में वन लास्ट टाईम और अनॉदर ब्रिक इन द वाल, ड्रीम्स लाइव इन ट्रीज रशियन भाषा में, कोन लॉस ओस क्यू मे कवेदान स्पेनिश भाषा में और सहरी अरबी भाषा की फिल्मों का चयन हुआ है।05 दिसम्बर 2022 को नामांकित फिल्मों की तीसरी सूची जारी की जाएगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »