चौमूं के वरिष्ठ पत्रकार कन्हैयालाल कुमावत अपनी पत्नी कांता कुमावत के साथ अपने ससुराल झोटवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान टोल बूथ पर तैनात टीसी अनूप कुमार शर्मा के साथ उनकी कहासुनी हो गई तोअनूप ने पत्रकार दंपति के साथ मारपीट कर शुरू कर दी। इस मारपीट में महिला के हाथ की एक उंगली तक टूट गई।
पुलिस ने बताया कि चौमूं निवासी कन्हैयालाल कुमावत अपनी पत्नी कांता के साथ कार से जयपुर स्थित झोटवाड़ा अपने ससुराल जा रहे थे। कार पर फास्ट टैग लगा हुआ था। जब कार टोल बूथ पर पहुंची तो 4-5वाहन आगे खड़े हुए थे। जिससे से एक गाड़ी खराब हो गई थी । इस पर कन्हैयालाल ने टीसी अनूप कुमार को सिर्फ उस खराब वाहन को साइड में करने को ही कहा था , लेकिन टोल बूथ पर तैनात टीसी अनूप ने कन्हैयालाल की बात से आग बबुला होकर उसके साथ ही मारपीट शुरू कर दी व उसकी गर्दन पकड़ ली। कार में सवार उसकी पत्नी भी जब बीच-बचाव करने लगी तो आरोपी टीसी अनूप ने महिला की उंगली तोड़ दी। मारपीट के दौरान महिला की चूड़ियां भी टूट गई। घटना के बाद पीड़ित कन्हैयालाल ने घटना की सूचना चौमूं थाना पुलिस को दी। चौमूं पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इधर टांटियावास टोल प्लाजा के मैनेजर ने बताया कि हमने मारपीट के कारण आरोपी को कार्यमुक्त भी कर दिया है।