31000 मंत्रो से प्रतिदिन जगदम्बा का हुआ पूजन
जयपुर हिलव्यू समाचार। श्रीपरम सिद्ध श्री श्री 1008 बाबा बजरंग दास जी महाराज की बगीची में श्री अवंतिका नाथ भगवान महाकालेष्वर महाराज की असीम कृपा से नौ दिवसीय चैत्र नवरात्री के पावन अवसर पर श्री राजराजेश्वरी शतचंडी महारुद्र महायज्ञ की हुई पूर्णावति।
उदासीन आश्रम के महंत श्री प्रधुम्न मुनी जी के सानिध्य में लगातार नौ दिवसीय राजराजेश्वरी शतचंडी महाशिवरुद्र महायज्ञ मे कांग्रेस नेता पं. सुरेश मिश्रा, गर्वित खण्डेलवाल, सुमित सारस्वत, वरूण शर्मा ने नौ दिवस तक माॅं की आराधना की और हवन यज्ञ में पूरे समय रहे।
इस अवसर पर यज्ञ में कुल 31000 मंत्रो से माँ का हवन किया गया जिसमे 11 पण्डित उज्जैन से बुलाये गये जिन्होने सस्वर नौ दिन तक शतचंडी यज्ञ किया। प्रधुम्न पुरी महाराज ने बताया कि राजराजेश्वरी शतचंडी महायज्ञ करोडो जन्म के पुन्यों से होता है। साथ ही 02 अप्रेल को ताड़केश्वर मंदिर से झखोरेष्वर महादेव मंदिर बनीपार्क तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें भारत वर्ष के श्री पंचायत अखाडा बडा उदासीन के सभी महान संत देशभर से सम्मिलित होगें।