हिलव्यू समाचार ने पीड़ित के पक्ष में उठायी आवाज़ और देखिए खबर का हुआ ये बड़ा असर । जवाहर नगर सेक्टर 04/582 की खुली सील , पीड़ित नंदू देवी को मिला न्याय ।
जवाहर नगर सेक्टर 04/582 की खुली सील , जवाहर नगर सेक्टर 04 निवासी पीड़ित नंदू देवी को मिला न्याय । दो वर्ष से लंबित डीएलबी के आदेश पर त्वरित कार्यवाही कर आदर्शनगर उपायुक्त सुरेश राव के आदेश से खुली सील । मात्र पानी की टँकी को सहारा देने के लिए नन्दू देवी निवासी 4/582 ने खुली छत पर पट्टियाँ रखकर किया था अपने पानी का इंतज़ाम, जिसे बिना सोचे समझे अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए इस साधारण से काम को अवैध निर्माण क़रार देकर तात्कालीन आदर्शनगर नगर निगम हैरीटेज के जेईएन सुदामा यादव व उपायुक्त रामकिशोर मीणा ने दो वर्ष पूर्व मकान कर दिया था सीज । तत्पश्चात नए तात्कालीन उपायुक्त मेघराज मीणा ने भी नहीं की सुनवाई और अंदरूनी तौर पर पीड़ित से सीजर खोलने के एवज में माँगे गए पचास हज़ार रुपये पीड़ित भटकता रहा दर-बदर हिलव्यू समाचार ने भी पीड़ित के पक्ष में उठायी आवाज़ वर्तमान उपायुक्त सुरेश राव ने कमेटी गठित कर की त्वरित कार्यवाही और पीड़ित को उपायुक्त सुरेश राव ने दी राहत खोली सील