बाड़मेर के थाना सिणधरी इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 8 महीनों से फरार चल रहे आरोपी घमण्डा राम जाट पुत्र खेताराम निवासी सड़ा धनजी को डीएसटी और थाना सिणधरी पुलिस ने गुजरात के थाना डीसा से स्थानीय पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार ।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि थाना सिणधरी पर 30 अगस्त,22 को दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में आरोपी घमण्डा राम व करना राम निवासी मूंढों का तला, सनावड़ा फरार होने से आरोपियों की तलाश के लिये बाड़मेर एसपी द्वारा दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2000-2000 रूपये के ईनाम की घोषणा की। आरोपी करना राम को 13 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। वहीं वांछित मुख्य आरोपी घमण्डा राम घटना के बाद से फरार चल
रहा था। जिसकी दस्तयाबी के लिए एसपी द्वारा इनाम राशि बढाकर 5000 रूपये की गई, उसके बाद आईजी रेंज जोधपुर द्वारा इनाम की रकम 8 हजार रूपये की गई।
एसपी सुभाष चंद्र खोजा व सीओ शुभकरण के सुपरविजन तथा एसएचओ सुरेन्द्र कुमार व डीएसटी प्रभारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया गया। मुखबिर एवं तकनीकी मदद से गठित टीम द्वारा 8 महीनों से फरार 8 हजार रूपये के वांछित इनामी अपराधी
घमण्डाराम को डीसा, गुजरात से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई है। फरारी के दौरान आरोपी राजस्थान से बाहर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडू में विभिन्न ठिकानों पर वेश बदलकर छुपकर रहने लगा था।