अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने किया खुलासा
दोनों के बीच चांदी के ब्रेसलेट को लेकरहुआ था विवाद
तोपदड़ा स्थित सुभाष कॉलोनी में घर के बंद पड़े कमरे में मिली थी ललिता कंवर की लाश
अजमेर में हुई 45 वर्षीय महिला की हत्या मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने किया खुलासा । पुलिस ने महिला के नाबालिग दोस्त को किया गिरफ्तार । दोनों के बीच एक चांदी के ब्रेसलेट को लेकर हुये विवाद के चलते गुस्से में नाबालिग ने डंडे से महिला के सिर पर 3 वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया की – 22 मई को तोपदड़ा स्थित सुभाष कॉलोनी में एक घर के अंदर बंद पड़े कमरे में ललिता कंवर पत्नी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की 3 दिन पुरानी लाश मिली थी। मामले में महिला के रिश्तेदार धर्मेंद्र सिंह के द्वारा हत्या की शिकायत दी गई थी। मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया। कार्रवाई के दौरान किराएदारों और पड़ोसियों से इस मामले में पूछताछ की गई। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड के पास घूमते हुए साढ़े 17 साल के नाबालिग को पकड़ा गया जो की ललिता कंवर का दोस्त था । जब उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 19 मई को दोपहर में मृतक ललिता और नाबालिग के बीच ब्रेसलेट को लेकर के विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि नाबालिग ने गुस्से में डंडे से महिला के सिर पर वार किया। फिर महिला का फोन और मंगलसूत्र लेकर वहाँ से फरार हो गया था। पुलिस ने नाबालिग से फोन और मंगलसूत्र के साथ ही वारदात में उपयोग में लिया गया डंडा भी बरामद कर लिया गया है।