BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.
Featured Video Play Icon

नशा परोसने में राजापार्क जल्द ही बनेगा नंबर वन

173

रेजिडेंशियल प्लॉट में कॉमर्शियल निर्माण और उसमें भी वाइन शॉप का संचालन

40 फीट चौड़ी सड़क पर ज़ीरोसेटबैक का प्लॉट नं 415 बना भव्य शोरूम

कमल आसुदानी महेंद्र नरुका एक तरफ़ तो करते हैं भंडारे और दूसरी तरफ़ अवैध निर्माण

आबकारी से लाइसेंस लेकर किसी और को संचालन के लिए देना हुई आम बात

शालिनी श्रीवास्तव /जयपुर हिलव्यू समाचार । जयपुर में राजापार्क स्थित एक रेजिडेंशियल प्लॉट में कॉमर्शियल निर्माण और उसमें भी वाइन शॉप का संचालन ? पास ही में है एक महिला डॉक्टर का क्लिनिक ?40 फीट चौड़ी सड़क पर ज़ीरोसेटबैक का प्लॉट नं 415 भव्य शोरूम में तो बदल गया लेकिन अब उसमें स्थित शराब की दुकान का संचालन शासन-प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता है ।

कमल आसुदानी महेंद्र नरुका (मूल जी) राजापार्क की पंचवटी सर्कल पर एक तरफ़ तो करते हैं धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे और वहीं दूसरी तरफ़ अवैध निर्माण करके इस तरह बेचान करते हैं शोरूम का ।आम जनता का दिल दुखा कर यह कौनसी धार्मिकता का परिचय देते हैं ये महत्वाकांक्षी बिल्डर्स? अवैध निर्माण करते बिल्डर्स के हौसले बुलंद हैं और अब इनकी मनमानी भी चरम सीमा को छू रही है? ।

क्या राजापार्क केवल खाने-पीने के कारण ही रात पर चमचमाता है या और भी हैं कई वजहें ? राजापार्क गली न० 02 प्लॉट 415 कॉर्नर रेजिडेंशियल प्लॉट में कॉमर्शियल निर्माण के साथ- साथ शराब बिक्री का शो रूम बना आसपास के रहवासियों विरोध का कारण । आबकारी से लाइसेंस लेकर किसी को संचालन के लिए देना तो आम बात हो गयी है लेकिन आम जनता के घरों के बीच में हो रही शराब की बिक्री प्रशासनिक भ्रष्टाचार और मिलीभगत को स्पष्ट प्रमाणित करती है।

जयपुर आदर्शनगर विधानसभा , मालवीयनगर विधानसभा अवैध निर्माण और अतिक्रमण के लिए पूरे जयपुर में मशहूर हो गई है । वहीं अब रेजिडेंशियल प्लॉट में कॉमर्शियल निर्माण के साथ ही इसी तरह शराब के शोरूम खुलते रहे तो राजापार्क जल्दी ही नशा परोसने में अव्वल आने वाला है ।

चाय कैफ़े और शराब की दुकानें यहाँ ढेर सारी हो गईं हैं। रात को 12-1 बजे तक पीछे के गेट से बिकती शराब और नशेड़ी चाय की सिप लेती युवाओं की भीड़ देखी जा सकती है। इसी का उदाहरण है कि बिल्डर कमल आसुदानी और महेंद्र नरुका(मूल जी) का राजापार्क गली न० 02 प्लॉट 415 कॉर्नर रेजिडेंशियल प्लॉट में कॉमर्शियल निर्माण के साथ- साथ अब शराब बिक्री का शो रूम भी खुल गया है।आसपास के रहवासियों ने विरोध किया लेकिन शासन-प्रशासन पर कोई असर नहीं।

इधर शराब शोरूम से सटकर एक महिला डॉक्टर का क्लिनिक भी संचालित है। यह कैसा दृश्य है कि बीमार,पीड़ित आम जनता जब इलाज़ के लिए यहाँ आये तो समझ नहीं आता की वो दवा लेने आए है या दारू। स्थानीय विधायकों की दबंगता और मनमानी ने राजापार्क का सारा ढर्रा बिगाड़ कर रख दिया है। हालांकि अब जल्द ही इस सम्बंध में हिलव्यू समाचार द्वारा आबकारी विभाग, स्थानीय थाना व नगर निगम ग्रेटर में जल्द ही संपर्क किया जाएगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »