राजस्थान आवासन मंडल गत कुछ वर्षों से राज्य का सबसे ज़्यादा उपलब्धि और नवीनीकरण की श्रेणी में सबसे आगे आकर खड़ा हो गया है। सरकार की रेवेन्यू में भरपूर इज़ाफ़ा देने वाला यह विभाग नवाचार में भी अग्रणी है। इसी श्रृंखला में नववर्ष पर जयपुर में स्थित मानसरोवर और प्रताप नगर दोनों चौपाटियों में आकर्षक लाइटिंग और विशेष सजावट भी की जाएगी और चौपाटियों पर नववर्ष के उपलक्ष्य में ही लाइव म्यूजिक बैंड और दुकानों के समय में परिवर्तन से अधिक से अधिक लोग पूर्व संध्या में चौपाटियों का आनन्द ले सकेंगे और उल्लासपूर्वक नववर्ष का स्वागत कर सकेंगे।
आवासन आयुक्त पवन अरोडा की पहल पर विकसित इन दोनों चौपाटियों ने बीते कुछ वर्षों में जयपुरवासियों के साथ ही पर्यटकों के दिल में भी अपनी अलग पहचान कायम की है। अरोड़ा ने बताया कि तमिलनाड मर्केन्टाइल बैंक द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में दोनों चौपाटियों में व्यय की जाने वाली राशि में से प्रत्येक चौपाटी को राशि 50 हजार प्रायोजित करने की सहमति प्रदान की है। इसी प्रकार उत्सव के आयोजन में स्थानीय दुकानदार भी सहभागिता करेंगे। दोनों चौपाटियों के संचालन का समय प्रातः 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक और लाइव म्यूजिक बैंड प्रस्तुति की अवधि रात्रि 10 बजे तक रहती है। लेकिन 31 दिसम्बर, 2022 को वर्ष का अंतिम दिवस होने से गत वर्ष की भांति नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष साज-सज्जा के साथ जयपुर चौपाटियों में दुकानों का संचालन रात्रि 12.30 बजे तक और लाइव बैंड म्यूजिक प्रस्तुति का समय सायं 4 बजे से शुरू कर देर रात तक किए जाने का निर्णय किया है।
Home Hillview E-Paper नववर्ष के स्वागत के लिए 31 दिसम्बर को रात 12.30 बजे तक जगमगाएँगी जयपुर चौपाटियाँ और खुली रहेंगी खाने पीने की दुकानें
Hillview E-Paperहिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
नववर्ष के स्वागत के लिए 31 दिसम्बर को रात 12.30 बजे तक जगमगाएँगी जयपुर चौपाटियाँ और खुली रहेंगी खाने पीने की दुकानें
By Shalini ShrivastavaDec 29, 2022, 07:59 am0
212
Previous Postपैदल चलती महिला की चैन तोडकर भागने वाला चैन लूटेरा गिरफ्तार
Next Postराजस्थान के बिल्डिंग बायलाज नियमों में भारी बदलाव