गला काटने की धमकी के साथ ही युवक के साथ की मारपीट
पिंटू, अमन और अली ने की मारपीट
जोधपुर में द केरला स्टोरी मूवी का स्टेटस लगाने पर एक युवक के साथ हुई मारपीट व युवक का गला काटने की भी धमकी का मामला सामने आया है।रविवार दोपहर विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उदय मंदिर थाने पर हंगामा किया। साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की।
पीड़ित अभिषेक सरगरा ने बताया कि वह शुक्रवार को सिनेमा हॉल में केरला स्टोरी मूवी देखकर आया था। उसने अपने वॉट्सऐप पर फिल्म के पोस्टर को लेकर स्टेटस लगा लिया था। उसने कहा कि यह मूवी बहुत अच्छी है। इसे दुनिया की सभी लड़कियों को देखना चाहिए। ताकि लड़कियां धर्मांतरण से बचें और सुरक्षित रहें।
अभिषेक ने बताया- शनिवार रात वह अपने घर जा रहा था। तभी काली टंकी के पास मैन रोड मेड़ती गेट पर पिंटू, अमन और अली ने उसका रास्ता रोक लिया। उसे बोला कि केरला स्टोरी पर तूने क्या स्टेटस लगाया है? तू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। मैंने उनको कहा कि स्टेटस में क्या गलत लगाया है? उस समय मेरा मोबाइल घर पर चार्ज में लगा हुआ था। युवकों ने मोबाइल दिखाने को कहा तो मैं उनके साथ अपने घर पर आया। और घर से मोबाइल लाकर उन्हें जैसे ही दिखाने लगा कि मेरे मोबाइल में क्या गलत है? इतने में मेरे साथ उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया।
एसीपी देरावर सिंह ने कहा कि आज एक युवक ने 3 लोगों के खिलाफ रास्ते में रोककर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक ने फिल्म का स्टेटस लगाया था। केस दर्ज कर जांच कर रहे हैं। पीड़ित युवक कपड़े की दुकान पर सेल्समैन है।