BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

दलित की मौत का धब्बा धोने मीडिया के सामने आए महेश जोशी

276

रामप्रसाद के पिता रामकिशोर मीणा की शिकायत पर सुभाष चौक थाने में आईपीसी सेक्शन 306 समेत एससी एसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज

रामप्रसाद के पिता ने आरोप लगाए हैं कि विजिलेंस अफसर नीलकमण मीणा भी लगातार धमका रहे थे और कह रहे थे कि मेरे उपर मंत्री महेश जोशी का दबाव है, तुम्हारे मकान का निर्माण नहीं होने दिया जा सकता।

रामप्रसाद आत्महत्या करने से पहले एक लैटर लिखता है एवम एक वीडियो भी बनाता है और उस लैटर एवं वीडियो में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा होटल रॉयल शरेटन मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी पर परेशान करने का आरोप लगाता है ।

कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने मंगलवार 18 अप्रेल को अपना पक्ष मीडिया के समक्ष रखा। डॉ जोशी ने कहा कि उन्होंने किसी को परेशान नहीं किया। वे मृतक रामप्रसाद मीणा और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को जानते तक नहीं हैं।

एक आम नागरिक रामप्रसाद अपने सपनों के आशियानें को बनाने की कोशिश करता है पर सरकारी अधिकारियों की अवैध निर्माण करने वाले लोगों से मिली भगत उस आम नागरिक को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देती है और रामप्रसाद का पूरा परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है। रामप्रसाद आत्महत्या करने से पहले एक लैटर लिखता है एवम एक वीडियो भी बनाता है और उस लैटर एवं वीडियो में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा होटल रॉयल शरेटन मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी पर परेशान करने का आरोप लगाता है । मंत्री सहित इन सभी लोगों को उसने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने मंगलवार 18 अप्रेल को अपना पक्ष मीडिया के समक्ष रखा। डॉ जोशी ने कहा कि उन्होंने किसी को परेशान नहीं किया। वे मृतक रामप्रसाद मीणा और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को जानते तक नहीं हैं। मृतक रामप्रसाद ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।जोशी ने कहा कि चांदी की टकसाल के पास ढाई सौ वर्ष पुराना गिरधारी जी का मंदिर है। मंदिर के पुजारी ने एक शिकायत दी थी कि मंदिर परिसर में रहने वाले एक किराएदार ने गलत दस्तावेजों से पट्टा जारी कर दिया है और वह उक्त पट्टे की आड़ में भूमि पर कब्जा करना चाहता है। इस शिकायत पर नगर निगम के अधिकारियों को निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश दिए और उक्त विवादित जमीन की जांच के आदेश दिए गए थे।डॉ महेश जोशी ने कहा कि उक्त पट्टे की जांच के आदेश दिए गए थे लेकिन किसी व्यक्ति को मेने कीसी भी व्यक्ति को जानबूझकर कर कभी परेशान नहीं किया । रामप्रसाद के पिता रामकिशोर मीणा की शिकायत पर सुभाष चौक थाने में आईपीसी सेक्शन 306 समेत एससी एसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इधर रामप्रसाद के पिता रामकिशोर ने आरोप लगाए हैं कि विजिलेंस अफसर #नीलकमल_मीणा भी लगातार धमका रहे थे और कह रहे थे कि मेरे उपर मंत्री महेश जोशी का दबाव है, तुम्हारे मकान का निर्माण नहीं होने दिया जा सकता। परिवार के लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, सरकार मुआवजा नहीं देगी, सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी… तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। फिर चाहे कुछ भी हो। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला आज और ज्यादा बढ़ सकता है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »