DCP (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि बिजनेसमैन विकास महेन्डा (26) का किडनैप कर फिरौती मांगने के मामले में आरोपी गुड़िया उर्फ गुड्डू उर्फ किट्टू (20) पुत्री भूपेन्द्र सिंह, उसकी बहन अंजना उर्फ आरोही (24) निवासी नदबई भरतपुर और किरण चौधरी (22) पुत्री रामकिशोर चौधरी निवासी सावरदा दूदू को गिरफ्तार किया। तीनों लड़कियां दादूदयाल नगर मुहाना में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है।
आरोपी अंजना ने पालड़ी मीणा निवासी बिजनेसमैन विकास को अपना धर्म भाई बना रखा था। उसका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। 25 फरवरी की शाम अंजना उर्फ आरोही ने कॉल कर उसे मिलने बुलाया था। वह बहन से मिलने मानसरोवर स्थित होटल हयात रेजिडेंसी के सामने पहुंचा।
इस दौरान आरोपी की एक सहेली भी साथ थी। इनसे मिलने के बाद होटल के पास घर पर छोड़ने गया। रात करीब 10:30 बजे लौट कर जैसे ही वह अपनी गाड़ी के पास आया तो 4-5 लोग आए और उसे धक्का देकर कनपटी पर गन लगाकर गाड़ी में पटक दीया। उसके साथ वहाँ मौजूद अंजना की छोटी बहन गुड़िया को भी किडनैप कर लिया।
पुलिस ने कार्रवाई कर किडनैपिंग के इस मामले में गौरव गुर्जर (23) पुत्र उमराव गुर्जर निवासी सालूरावत की ढाणी कोटपूतली और जीतराम बैरवा (19) पुत्र बाबूलाल बैरवा निवासी कैलाशपुरी मुहाना को 2 मार्च को अरेस्ट कर लिया था। इनके दो नााबलिग साथियों को भी पकड़ा था। चारों आरोपियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश देकर मुहाना से पकड़ा गया था। इनके कब्जे से किडनैप युवती गुड़िया को भी छुड़वाया गया था। पूछताछ में सामने आया कि धर्म बहन आरोही सहित तीनों युवतियों ने ही पैसों के लालच में बिजनेसमैन के किडनैपिंग की प्लानिंग की थी। प्लान के तहत उसकी ही क्रेटा गाड़ी में विकास का किडनैप किया गया। शक नहीं हो इससे बचने के लिए साथ ही गुडिया को भी किडनैप करने का दिखावा किया। पुलिस ने तीनों युवतियों को भी 6 मार्च की दोपहर गिरफ्तार किया है ।