जयपुर,हिलव्यू समाचार। सर्दी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा असहाय और गरीब लोगों के लिए रात्रि में सोने के लिए जगह-जगह पर अस्थायी रैन-बसेरों की व्यवस्था की गई। व्यवस्था कितनी सुचारू रूप से चल रही है इसकी जाँच पड़ताल करने हेतु आदर्श नगर जोन उपायुक्त सुरेश राव ने अपनी टीम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन- बसेरों का औचक निरीक्षण किया और स्थिति का पूर्ण जायजा लिया। लोगों से बातचीत कर उनका हाल चाल पूछा और ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त महोदय के साथ निगम से उनके साथ राजेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।
Home हिलव्यू जयपुर ट्रांसफोर्ट नगर रैन बसेरों का आदर्शनगर उपायुक्त सुरेश राव ने देर रात कियाऔचक निरीक्षण
हिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
ट्रांसफोर्ट नगर रैन बसेरों का आदर्शनगर उपायुक्त सुरेश राव ने देर रात कियाऔचक निरीक्षण
By KULDEEP GUPTADec 30, 2022, 04:02 am0
216
Previous Postप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कंधो पर दी मां को अंतिम विदाई
Next Postमुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ