जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर व वसुधा जन विकास संस्थान के संयुक्त बैनर तले हुआ आयोजन
ईवीएम मशीन पर ट्रांसजेंडर्स ने की वोटिंग प्रैक्टिस और सीखा वोट देना
कार्यालय संवाददाता /जयपुर हिलव्यू समाचार।
समाज का एक महत्वपूर्ण अंग ट्रांसजेंडर्स प्रारम्भ से ही समाज की ख़ुशियों,आयोजनों और उत्सवों का हिस्सा रहे हैं। समाज को शुभकामनाएं और बधाई देने वाला यह वर्ग समाज में महत्वपूर्ण भूमिका से वंचित रहा है। ऐसे में शिक्षा व मताधिकार में यह वर्ग पिछड़ा ही रह गया। समय की करवट के साथ कुछ समाजसेवी संस्थाओं व इन्हीं में से जागरूक कुछ किन्नरों ने आगे आकर समाज की सोच बदली और समाज में ट्रांसजेंडर्स ने भी नाम कमाया।
इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को मालवीय नगर कैलगिरी स्थित होटल यानेला द कनॉट में विशेष कार्यक्रम “वोट ताल ठोक के” आयोजित किया गया।
वसुधा जन विकास संस्थान के निदेशक मोना शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर तथा वसुधा जन विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में इसका आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के ट्रांसजेंडर्स को वोटिंग राइट्स के लिए जागरूक करना था ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट करें और अपने अधिकारों के लिए सशक्त हों।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएस व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा सिंह व विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय जयपुर की प्रिंसिपल डॉ स्निग्धा शर्मा रही। इस अवसर पर जयपुर की इलेक्शन टीम की ओर से ईवीएम के जरिए वोटिंग देना और वोटिंग का सही प्रयोग करना सिखाया गया।कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम के दौरान वसुधा जन विकास संस्थान की सचिव गीता यादव,होटल एमडी राकेश शर्मा,सेंसर बोर्ड के सदस्य सतीश कल्याणकारी,सृष्टि द विमन्स क्लब अध्यक्ष मधु सोनी,उपाध्यक्ष कमलेश सोनी,प्रसिद्ध आरजे दूरदर्शन एंकर कुलदीप गुप्ता व हिलव्यू हिलव्यू समाचार संपादक शालिनी श्रीवास्तव सहित अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।