उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों को दी खुली चेतावनी । कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा की “अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस उसे ढेर कर चुकी होगी।” योगी आदित्यनाथ ने आगे बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (ICCC) के तहत राज्य के 18 शहरों को सेफ सिटी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अब कोई अपराधी जो पहले एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ता हो। दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो। अब नहीं कर पाएगा क्योंकि CCTV कैमरा एक-एक गतिविधि को कैद करके रखेगा।” योगी ने कहा, “अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वह सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी। अगले चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी।” इससे पहले अक्टूबर में योगी ने कहा था कि जो बहन बेटियों के लिए खतरा बनेगा, उसका जीना हराम कर देंगे।
Special Videoमन की बातहिलव्यू देश विदेशहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
जो बहन बेटियों के लिए खतरा बनेगा उसका जीना हराम कर देंगे : योगी
By adminDec 10, 2022, 08:45 am0
436
Previous Postआठ बजे बाद शराब बिकी तो थानेदार, डिप्टी और एस पी होंगे जिम्मेदार : गहलोत
Next Postविवादास्पद लेखिका डॉ. फरहत खान गिरफ्तार