कॉंग्रेस सरकार भी हुई बीजेपी नेताओं के आगे नतमस्तक ।
आखिर किस तरह कॉंग्रेस राज में बीजेपी नेताओं की चल रही है तूती
गहलोत प्रशासन के ऊँट को बीजेपी नेता ने किस तरह कियाअपने काबू में ??
लाल कोठी योजना स्थित प्लॉट नम्बर C 127, C 128, E 243 से 246 पर जेडीए को दो बार करनी पड़ी कब्जा करने की कार्यवाही । 22 जून को सुबह जल्दी JDA अपनी JCB मशीन व जाप्ते को साथ लेकर उक्त भूमि पर बने निर्माण का ध्वस्तीकरण कर कब्ज़ा लेने पहुँच जाती है और निर्विरोध कब्जा भी ले लेती है ।
लेकिन उसी दिन दोपहर में कुछ लोग लाठी-सरिए लेकर उस जमीन पर झगड़ा करने आते हैं और वहाँ बाहर लगी मीणा टी स्टॉल के राहुल चाय वाले को बुरी तरह मार पीट कर के भगा देते हैं और JDA द्वारा कब्ज़े में ली गयी विवादित भूमि पर अपने बड़े बड़े कंटेनर रख देते हैं। लेकिन फिर इसी बीच कुछ अज्ञात लोग इन लोगों पर हमला करके उनके साथ मारापीटी करते हैं और जेडीए,पुलिस और शासन-प्रशासन पूरा सिस्टम वशीकरण की नींद सोया रहता है ।
मामला बढ़ने की आशंका के डर से JDA पुनः कार्यवाही के लिए आकर इन कंटेनर को हटाता है और अबकि बार JDA स्वामित्व की भूमि के बोर्ड के साथ-साथ विवादित भूखण्ड की बाहर की दीवारों पर भी लाल अक्षरों से JDA संपत्ति दर्ज किया जाता है ।
फिलहाल मामला यह है कि एक जमीन पर तीन लोग अपना कब्ज़ा दिखा रहे हैं जिसमें पहला हैं—सरकारी तंत्र जयपुर विकास प्राधिकरण दूसरा केडिया ग्रुप और तीसरा है महानगर टाइम्स अखबार । अब देखना यह है कि गहलोत प्रशासन के ऊँट को बीजेपी नेता किस तरह अपने काबू में करते है आखिर किस तरह कॉंग्रेस राज में बीजेपी नेताओं की चल रही है तूती । लगता है की कॉंग्रेस सरकार भी हुई बीजेपी नेताओं के आगे नतमस्तक ।