भाजपा के चुनाव समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 32 से कांग्रेस की पार्षद नसरीन बानो की सदस्यता समाप्त करने के लिए स्वायत्त शासन सचिव को ज्ञापन सौंपा है।
बताया जा रहा है की निगम चुनाव के दौरान पार्षद नसरीन बानो ने जो संतान संबंधी शपथ पत्र दिया उसमें उन्होंने गलत जानकारी दी थी । इस मामले की जब निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई तो आयोग ने अपने स्तर पर जांच करवाई थी । वहीं जांच में भी आयोग को पार्षद के 5 संतान होने का सबूत मिला है । आयोग ने पांचों संतानों के जन्म प्रमाण भी नगर निगम से जुटाए हैं। इसमें पहले बच्चे का जन्म 1999, दूसरे का 2004, तीसरे का 2007, चौथे का 2009 और पांचवे बच्चे का जन्म साल 2014 में हुआ है।
अगर कोई व्यक्ति नगर निगम चुनाव के दौरान गलत शपथ पत्र देकर संतानों के बारे में गलत जानकारी देता है और बाद में उसका खुलासा होता है तो राज्य सरकार उस पार्षद को सदस्यता से बर्खास्त कर सकती है। क्योंकि नगर पालिका अधिनियम की धारा 24 की उपधारा-5 के तहत कोई सदस्य जिसकी 27 नवंबर 1995 के बाद 2 से ज्यादा संताने हैं वह नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य है। इसलिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर वार्ड 32 की कांग्रेस पार्षद नसरीन बानो बर्खास्त
हो सकती है।