दीया कुमारी के बढ़ते कद को कम करने व दवाब की राजनीति के लगे आरोप वसुंधरा और गहलोत की दोस्ती की भी हो रही चर्चा
पूर्व राजपरिवार सदस्य और सांसद दीया कुमारी की जयपुर में स्थित राजमहल होटल के पास वाली खाली पड़ी जमीन का कब्जा लेने गई पहुंची जेडीए की टीम लौटी बेरंग । सूत्रों के मुताबिक पूर्व राजपरिवार ने इस जमीन पर कोर्ट से डिक्री होना बताया। ऐसे में उन्होंने जेडीए द्वारा इस जमीन का कब्जा लेने पर आपत्ति जताई।
ये मामला साल 2016 में भी काफी मशहूर रहा था। उस समय राज्य में भाजपा की ही वसुंधरा राजे की सरकार थी और दीया कुमारी भी सवाई माधोपुर से भाजपा की विधायक थी। तब भी जेडीए ने इस राजमहल पैलेस के आसपास स्थित 12 बीघा 5 बिस्वा जमीन का कब्जा लेने के लिए कार्रवाई की थी। और जेडीए ने राजमहल पैलेस का मुख्य गेट तक सील कर दिया था। अब इस कार्रवाई के बाद फिर से राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति गरमा गई है । बीजेपी में दीया कुमारी के बढ़ते कद को कम करने व दवाब की राजनीति के आरोप लगाए जा रहे है ।