हिलव्यू समाचार जयपुर- शालिनी श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट
जयपुर इकोलॉजिकल क्षेत्र बना अवैध निर्माणों का गढ़ ,जे ड़ी ए की कुम्भकर्णी नींद से बेख़ौफ़ हुए बिल्डर ,जे डी ए की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति की खुली पोल ,जोन 10 में बेख़ौफ़ काम कर रहे अवैध निर्माणकर्ता ,
आप देख सकते हैं की किस तरह आगरा रोड स्थित 52 फ़ीट बालाजी के सामने, इंदिरा गाँधी नगर, निम्ट होस्पिटल के पास इकोलॉजिकल क्षेत्र में बन रही है अवैध दुकानें । जोन 10 में सिर्फ़ दुकाने ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र में आवासीय एवं कॉमर्शियल गतिविधियाँ भी बहुत तेज़ी से हो रही है जबकि इस क्षेत्र को यथा स्थिती में रखने के आदेश प्रभावी है। जे डी ए की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति की पोल लगातार खुलती जा रही है। जे डी ए के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जिसकी वजह से अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर्स के हौसले बुलंद होते जा रहे है। पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ जयपुर शहर की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए इकोलॉजिकल क्षेत्र में होने वाले समस्त अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण किया जाना चाहिए ताकि प्राकृतिक विरासत का संरक्षण किया जा सके ।