सरकार को जगाने के लिए पार्षद मुकेश पांचाल की छबड़ा से जयपुर पैदल यात्रा
जयपुर हिलव्यू समाचार।छबड़ा मोतीपुरा सुपर थर्मल पावर प्लांट से कवाई अडानी पावर प्लांट NH 51जो मध्यप्रदेश सीमा को जोड़ता है उसकी सिसी सड़क में ज्वाइंट गैप दरारें हो जाने के कारण कई अकस्मात दुर्घटना हो चुकी हैं जिसमे कई लोगों की जान चली गई कई के हाथ पैर आँख या शरीर से अपंग हो गए लेकिन शासन और प्रशासन की आँख अभी तक नही खुली। प्रशासन ने इस पर फिर भी ध्यान नहीं दिया जनप्रतिनिधि व मीडिया के लोग कई बार इस आवाज को उठा चुके है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही होने से ख़फ़ा होकर पार्षद मुकेश पांचाल छबड़ा नगर से जयपुर सरकार को जगाने पैदल यात्रा पर अकेला निकल पड़ा।
इस यात्रा के दौरान बारां जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देना भी प्रस्तावित था अतः साथी पार्षद व चेयरमैन नगरपालिका छबड़ा से बारां पहुंचे किंतु बारां कलेक्टर के आश्वासन के बाद पार्षद ने पैदल कुच यात्रा तो समाप्त कर दी। लेकिन पैदल यात्री पार्षद मुकेश पांचाल ने बताया की जल्द हीं कार्यवाही नही की गयी तो शासन और प्रशासन के ख़िलाफ़ कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार पूरा शासन-प्रशासन होगा।