दूल्हे ने पांच दिन से सेहरा भी नहीं उतारा दुल्हन के इंतजार में
दुल्हन मनीषा अपने चचेरे भाई के साथ साथ हुई फरार
सिरोही जिले के मणादर गांव निवासी श्रवण कुमार कर रहा है पाँच दिनों से दुल्हन का इंतजार
यह मामला है पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के सैणा गांव का जहां होने वाली दुल्हन मनीषा अपने चचेरे भाई भरतकुमार के साथ ही भाग गई। जानकारी के अनुसार 3 मई को सकाराम के घर में उसकी बेटी मनीषा की शादी सिरोही जिले के मणादर गांव के रहने वाले श्रवण कुमार परमार के साथ तय हुई थी । दूल्हा भी बारातियों के साथ 3 मई को सुबह 7 बजे सेगा गांव पहुंच गया था । जहां बारातियों की आवभगत के बाद पंडित ने फेरों की रस्म के लिए दुल्हन को मंडप में बुलाने के लिए कहा तो दुल्हन ने उल्टी और पेट दर्द का बहाना बनाया और थोड़ी देर रूकने के लिए कहा।
इसके बाद मनीषा मकान के पीछे टंकी के पास मौजूद रिश्ते में चचेरे भाई भरतकुमार के साथ घर से फरार हो गई। काफी देर तक मनीषा वापस नहीं लौटी तो परिजनों के होश उड़ गए।
दुल्हन के पिता सकाराम ने बताया कि मनीषा फेरो से पहले अंदर तैयार होने गई थी। इस दौरान पेट दर्द का बहाना बनाकर और शौचालय के बहाने घर के पीछे गई थी। जहां भगाने वाला लड़का पहले से तैयार था। सकाराम ने कहा कि आरोपी मेरे मामा के लड़के शिवलाल का बेटा भाटूंद निवासी भरतकुमार है।
इधर दूल्हा और उसके परिजन का कहना है कि दुल्हन को साथ लेकर जाएंगे। आखिर वो किस मुंह से गांव वापस जाएंगे। ऐसे में परिजन भी दूल्हे के साथ ही पांच दिन से उसके ससुराल में ही रुके हुए है। दूसरी, तरफ बेटी के भाग जाने के गम में पिता सकाराम भी पांच दिन से बेटी की तलाश में मारे मारे फिर रहे हैं । कभी पुलिस के पास तो कभी अन्य जगहों पर अपनी बेटी की तलाश करते फिर रहे हैं।