मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा बने निरंकुश हाथी ,
राजकुमार शर्मा ख़ुद को समझ बैठे राजस्थान का राजकुमार
570 बीघा जंगलात व जेडीए की ज़मीन पर भूमाफ़ियाओं का कब्जा
कुल रकबा 8.16 हेक्टेयर ज़मीन पर कब्ज़ा रिसॉर्ट बनाने की तैयारी
सोशल एक्टिविस्ट अशोक पाठक ने जेडीए में की शिकायत
जेडीए द्वारा दो अलग-अलग कमेटी बना जाँच के आदेश जारी
हिलव्यू समाचार जयपुर।मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा निरंकुश हाथी की तरह नष्ट कर रहा गोनेर के जंगल और हथिया रहा करोड़ों अरबों की सरकारी जंगलात की ज़मीनें । राजकुमार शर्मा के भूमाफ़ियाओं ने 570 बीघा जंगलात व जेडीए की ज़मीन को किया कब्ज़े में । जेडीए को ग़ुलाम समझने की ग़लतफ़हमी पाले मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा सच में समझ बैठे हैं ख़ुद को राजस्थान का राजकुमार । ग्राम गोनेर में ग्रास फार्म होटल के नाम पर करोड़ों की सरकारी ज़मीन और जंगलात की ज़मीन पर मुख्यमंत्री सलाहकार कर रहे हैं कब्ज़ा ।
जयपुर जिले के ग्राम मेदराजसिंहपुरा पटवार हल्का तहसील जमवारामगढ़ के नाले व एससी/एसटी की कुल रकबा 8.16 हेक्टेयर ज़मीन पर कब्ज़ा कर रिसॉर्ट बनाने की तैयारी भी है जोरों पर । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्शों का हवाला देकर जनता को गुमराह करने वाली गहलोत सरकार स्वयं सर से पाँव तक डूबी है भ्रष्टाचार में।सूत्रों से ख़बर है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की भी इसमें पार्टनरशिप है ।
सोशल एक्टिविस्ट अशोक पाठक ने 6 जून 2023 को जयपुर विकास प्राधिकरण में लिखित शिकायत दर्ज की तो कुम्भकर्णी नींद सोया जेडीए जागा और उसके बाद तीन-तीन लोगों की दो अलग-अलग कमेटी बना कर जाँच करने के आदेश जारी किये।
जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का.. ऊक्त मुहावरा वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा पर पूरी तरह से चरितार्थ हो रहा है क्योंकि निजी व सरकारी ज़मीनों पर ज़बरन और गुंडागर्दी के साथ कब्ज़ा करना इनकी पहचान बन गया है। सरकारी नियम,क़ानून, क़ायदों को ताक पर रखकर सरकारी व निजी ज़मीन पर कब्ज़ा करना उन पर अवैध निर्माण करवाना राजस्थान के फ़र्ज़ी राजकुमार की आदत में आ गया है।
बेख़ौफ़ मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा तमाम सरकारी नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए जयपुर कॉलेज के संस्थापक मृतक द्विजेश शर्मा की ग्राम गोनेर हल्का गोनेर तहसील सांगानेर में स्थित खसरा नम्बर 3383 लगभग 30 बीघा ज़मीन पर कब्ज़ा तो कर ही बैठे साथ-साथ उसके आसपास की सरकारी व जंगलात की 570 बीघा ज़मीन पर भी कब्ज़ा करने को उतारू हो गए हैं। वन विभाग के हरे भरे पेड़ों की कटाई करवा चुके है । गहलोत सरकार गाँधी के विचारों के साथ लगातार कर रही धोखा ,गाँधीवादी सरकार में सुशासन नाममात्र का दिखावा
सोशल एक्टिविस्ट अशोक पाठक ने जब 6 जून 2023 को जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त, सचिव, एवं निदेशक विधि को लिखित शिकायत दर्ज की तो कुम्भकर्णी नींद सोया जेडीए जागा और उसके बाद तीन-तीन लोगों दो अलग-अलग कमेटी बना कर दोनों मौकों पर जाकर जाँच कर रिपोर्ट करने के आदेश जारी किये। गोनेर कमेटी में मनीष कुमार कनिष्ठ विधि अधिकारी, धर्मराज गुर्ज़र पटवारी, प्रमोद सिंह शेखवात स्थायी अधिवक्ता जेडीए अधिकरण,एवं जमवारामगढ़ कमेटी में विजय दायमा कनिष्ठ विधि अधिकारी, धर्मराज गुर्ज़र पटवारी,मनमोहन अरोड़ा स्थायी अधिवक्ता जेडीए,अधिकरण को नियुक्त कर आदेश दिये गए। अब देखना यह है कि मौक़े की रिपोर्ट क्या आती है और क्या कार्यवाही जेडीए द्वारा की जाती है।