सीकर, जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव के निर्देशानुसार एवं जिला रसद अधिकारी कपिल कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरो के व्यावसायिक दुरूपयोग एवं अनाधिकृत कार्यों में उपयोग करने की रोकथाम के लिए गठित प्रवर्तन स्टाफ की टीम द्वारा आकस्मिक जांच की गई। प्रवर्तन स्टाफ की टीम द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों को फास्ट फूड, मिठाई व नाश्ता एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने के लिये अनाधिकृत एवं असुरक्षित तरीके से प्रयोग में लिया जाना पाये जाने पर द्रवित पेट्रोलियम गैस आपूर्ति संबंधी उपबंधो का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर मौके पर कुल 05 फर्मों से 25 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जब्त किया है। जिनमें मैसर्स चौधरी टी स्टाल से 9 घरेलू सिलेण्डर, मैसर्स पशुपति सदन धर्मशाला से 7, मैसर्स श्याम अनुग्रह से 4, मैसर्स श्याम कला धर्मशाला से 4, मैसर्स विकास जनरल स्टोर से एक घरेलू सिलेण्डर जब्त करने की कार्यवाही की गई। वहीं मौके पर असुरक्षित रूप से प्रयुक्त करने से रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में 100 किग्रा एलपीजी गैस से अधिक का भण्डारण परिसर में नही रखा जाए। साथ ही सिलेण्डरो को बंद परिसर में उपयोग नहीं किया जाये, गैस सिलेण्डरो पर प्रेशर रेग्यूलेटर एवं गैस पाईप की गहनता से जांच करते हुए वैद्यता अवधि में होना, अग्निशमन यंत्र एवं मिट्टी की बाल्टी की उपलब्धता सुनिश्चित की जावें। जिला रसद अधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि खाटू मेले के दौरान इस प्रकार की कार्यवाही लगतार जारी रहेगीं। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक अंशु तिवाडी, सुनील घायल, अशोक पचार एवं सुनीता वर्मा, सुनीता चौधरी शामिल रहें।
Hillview E-Paperहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थानहिलव्यू. क्राइम रिपोर्ट
खाटूश्यामजी में दुकानों व धर्मशालाओं से 25 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त
By adminFeb 09, 2023, 08:27 am0
162
Previous Postराजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रनेता हरफूल चौधरी ने ली समाधि:
Next Postट्रांसफार्मरों से तेल व तांबा चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश गिरफ्तार