अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट का क्षत्रिय चिंतन शिविर -2022 श्री कृष्णा पैलेस मैरिज गार्डन में मुरलीपुरा जयपुर में आयोजित किया गया।
जयपुर। श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट राजस्थान प्रदेश का चिंतन शिविर 2022 का शनिवार को श्री कृष्णा मैरिज गार्डन , केडिया चौराहे के पास , मुरलीपुरा ,सीकर रोड ,जयपुर में हुआ जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ऋषिपाल सिंह जी परमार के साथ राष्ट्रीय स्तर के व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियो ने भाग लिया व मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास सहित समाज के कुछ अतिथियो को भी आमंत्रित किया गया था उसमें श्री राजपूत सभा महानगर जयपुर के अध्यक्ष श्री गणपत सिंह राठौड़ , अखंड राजपुताना सेवा संस्थान , दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान प्रभारी शिव सिंह भुरटिया व समाजसेवी व काँग्रेस सदस्य श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत व श्री अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष श्री औंकार सिंह व लावेव न्यूज नाऊ चैनल के प्रधान संपादक श्री शत्रुजय कुमार सिंह विशेन व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह करकेडी, श्री आर के सिंह जी राणा वाइस चांसलर , पार्षद राखी राठौड़ , मनोज जी सम्मलित हुए जिनका प्रदेश कार्यकारिणी ने स्वागत किया और राजस्थान क्षत्रिय चिंतन शिविर में संगठन की भूमिका , महिला सशक्तिकरण, केवल आर्थिक आधार पर आरक्षण हो इस विषय को लेकर चिंतन शिविर लगाया था । सभी वक्ताओं ने बहुत ही अच्छी से बोला । मुख्य अतिथि श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अपने संबोधन में समाज के प्रति समर्पित रहने वाली जो संस्थाए है वह सभी अपने स्तर पर कार्य अच्छा कर रही है । अंत मे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ऋषिपाल सिंह दौरन्दा विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए पदाधिकारियो व सभी आंगतुक अतिथियों को चिंतन हुई । पांडाल पूरा केसरिया रंग से भरा हुआ था । चिंतन शिविर में पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवराज सिंह शक्तावत , प्रदेश संरक्षक श्री राजबहादुर सिंह जादौन , प्रदेश प्रभारी श्री वीरेंद्र सिंह कीटनोद , प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रह्लाद सिंह भीराना , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह नाथावत , श्री हेमेंद्र सिंह राजावत ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री मान सिंह रामपुरा , प्रदेश प्रवक्ता डॉ रूपक सिंह जी , प्रदेश महामंत्री श्री महेंद्र सिंह जामोला, श्री निरंजन सिंह राठौड़ , प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी राव दिलीप सिंह परिहार , श्री सुनील सिंह आमेरा, श्री नीरज सिंह कामा , श्री राजेन्द्र सिंह बाबरा व जोधपुर संभाग अध्यक्ष श्री पेप सिंह इंदा व संरक्षक श्री त्रिभुवन सिंह भाटी व जिला अध्यक्ष कार्यकारिणी में जगत सिंह परमार जयपुर , सरनाम सिंह सिकरवार धौलपुर , भवानी सिंह धीरावत सवाईमाधोपुर, सत्येंद्र सिंह जादौन करौली,प्रेम सिंह अलवर , हनुमान सिंह तंवर दौसा , भगत सिंह गौड़ भरतपुर, जितेंद्र सिंह सीकर, रूपेंद्रराज सिंह राठौड़ अजमेर, प्रह्लाद सिंह शक्तावत चितौड गढ़, हरेंद्र सिंह चुरू , रघुनंदन सिंह पड़िहार बूंदी, रघुपाल सिंह चौहान राजसमन्द , सुरेन्द्र सिंह भाटी बाड़मेर, दिलीप सिंह राणावत पाली , कान सिंह सिसोदिया प्रतापगढ़, मोहन सिंह भाटी बीकानेर, भूपेंद्र सिंह राठौड़ हनुमानगढ़, महेंद्र सिंह देवड़ा सिरोही, लक्ष्मण सिंह सोडा जैसलमेर, रविराज सिंह शक्तावत उदयपुर व मातृ शक्ति में
महिला पदाधिकारीयो में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया जी सोलंकी, राष्ट्रीय महामंत्री मनीषा सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष मधु जी राठौड़ , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सीमा जी चौहान, वरिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष जीवंत जी कंवर , प्रदेश उपाध्यक्ष निशा जी रजावत , मुकेश जी कंवर, सुनीता जी राठौड़ , सुमन जी राजावत, तृप्ति हाड़ा , नीमल कंवर, प्रदेश सचिव अंजू कंवर , प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री सरोज कंवर , प्रदेश संगठन मंत्री सुनीला राजावत , जयपुर संभाग अध्यक्ष कंचन शेखावत , उदयपुर संभाग अध्यक्ष रजनी चूडावत, बीकानेर संभाग अध्यक्ष उषा कंवर, कोटा संभाग अध्यक्ष तरुणा सोलंकी, जिला अध्यक्ष अनिता चौहान जयपुर, राजप्रभा चौहान टोंक, प्रियंका चौहान बांसवाड़ा, नरेंद्र कंवर डूंगरपुर, गोविंद सिसोदिया चितोड़गढ़ ,शीलू शेखावत भीलवाड़ा, धनराज राठौड़ हनुमानगढ़, ज्योति राठौड़ चुरू, अनिता कंवर जोधपुर,बेबी कंवर बाड़मेर , मुकेश कंवर का स्वागत करके संस्था का सुनहरा बैच व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।