BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

कॉंग्रेस मंत्री महेश जोशी से परेशान होकर दलित व्यक्ति ने कीआत्महत्या

163

सुसाइड से पहले राम प्रसाद मीणा का बनाया वीडियो हुआ वायरल ।

चाय बेचने वाले युवक रामप्रसाद ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, मंत्री महेश जोशी सहित 6 जनों पर परेशान करने का लगाया आरोप

जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली मरने से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाया और अपने बेटे बेटियो को भेज दिया वीडियो में जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित छह लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने बताया कि मृतक रामप्रसाद (43) कंवर नगर चांदी की टकसाल काले हनुमान जी मंदिर के पास रहता था घर पर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है घरवालों ने बताया कि आज सुबह राम प्रसाद जल्दी ही घर से निकल गए घर से 200 मीटर दूर टी शॉप के पास एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में पहुंच कर ऑफिस में ही राम प्रसाद ने फंदा लगा लिया सुबह 6 बजे उधर से निकल रहे एक ऑटो ड्राइवर ने शव लटका हुआ देखा तो ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी ।

मरने से पहले बनाये वीडियो में राम प्रसाद मीणा ने बताया की – उसकी जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बाद भी उसे मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है रामप्रसाद ने मरने से पहले गिरधारी जी मंदिर के देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर परेशान करने का आरोप लगाया। रामप्रसाद ने कहा कि इसके चलते मैं सुसाइड करने जा रहा हूं इन लोगों ने मेरे परिवार को परेशान कर रखा है हर जगह शिकायत देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई सांसद किरोड़ी लाल मीणा से निवेदन करता हूं की मेरे परिवार को इंसाफ दिलाए ।

मृतक के बेटे अंकित मीणा ने बताया- पापा जानते थे उनकी मौत के बाद पुलिस पूरे मामले को दबा देगी इसलिए उन्होंने मरने से पहले वीडियो बनाकर दोनों बहनों और मुझे भेजा पुलिस जब तक मोबाइल को अनलॉक करती और देखती तब तक यह वीडियो इन तक पहुंच गया । इन लोगों ने पापा को इतना परेशान किया की वह अपनी जान लेने पर मजबूर हो गये । अंकित मीणा ने बताया कि पापा खुद की जमीन पर मकान बनाना चाहते थे महेश जोशी सहित कई लोग उन्हें मकान बनाने के लिए बार-बार रोकते थे जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बाद भी उनके घर के बाहर गार्ड लगा दिए थे इससे काम नहीं करा सके। इसे लेकर दादी शनिवार को महेश जोशी से मिली, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की ।

सांसद किरोड़ी लाल ने कहा की चांदी की टकसाल, जयपुर में रामप्रसाद मीणा द्वारा आत्महत्या करना नितान्त दुःखद है यह कितना शर्मनाक है कि सरकार के मंत्री से परेशान होकर एक गरीब आदमी को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा है ऐसी नकारा और निक्कमी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है जरूरी है कि सरकार रामप्रसाद मीणा के शोकमग्न परिवार को तुरंत सरकारी राहत उपलब्ध करवाएं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए एक मिसाल पेश करे, जिससे मंत्री पद का दुरुपयोग कर रहे लोग बाज आए । मुख्यमंत्री जी इस ओर ध्यान दें कि प्रदेश में ऐसी शर्मनाक घटना की पुनरावृति न हो




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »