“राजस्थान के लिए जल्द कुछ खास आ रहा है… अपने फोन को रखें चार्ज… निकलेगा पिटारे से कुछ नया… जल्द कुछ बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है…” गहलोत
हजार रुपये से एक लाख तक का मिलेगा इनाम
प्रथम पुरस्कार – 1,00,000 रु. द्वितीय पुरस्कार – 50,000 रु. तृतीय पुरस्कार – 25,000 रु.
100 सान्त्वना पुरस्कार – 1,000 रु.
गहलोत सरकार ने जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट आयोजित किया है । इस कॉन्टेस्ट के जरिए आम लोगों से कॉंग्रेस सरकार की योजनाओं का सरकारी खर्चे से प्रचार कराने की प्लानिंग की है। इस योजना में सरकार की 10 योजनाओं के लाभार्थी खुद का या अन्य महंगाई राहत शिविरों के लाभार्थियों का वीडियो सरकार को हैशटैग करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट व सरकार की वेबसाइट पर डालने होंगे। साथ ही वीडियो में उसे ये बताना होगा कि कैसे इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उससे कितनी राहत मिली है। इसके लिए डीआईपीआर की सरकारी जूरी विजेताओं का चयन करेगी। सरकार महीने भर तक रोजाना 2.75 लाख के ये पुरस्कार वितरित करेगी। इस कॉन्टेस्ट पर अनुमानित 1.5 करोड़ रुपए खर्च आने की बात कही जा रही है । )