चौमूं थाना पुलिस ने कचौलिया रोड स्थित पंचायत कैफे से 8 संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
पंचायत कैफे संचालक मोहन डूडी के खिलाफ भी करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि कचोलिया रोड स्थित एक कैफे पर संदिग्ध लोगों के बैठे होने की स्पेशल टीम को सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर पुलिस जाब्ता भेजा गया। जहां पर कचौलिया रोड स्थित पंचायत कैफे में 8 लोग संदिग्ध मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि पंचायत कैफे संचालक मोहन डूडी के खिलाफ करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर मौजूद लोगों में एक चौमूं निवासी राहुल सैनी के खिलाफ जोधपुर स्थित महामंदिर पुलिस थाने में क्रेटा गाड़ी चोरी करने का मामला चल रहा था। पुलिस ने आरोपी राहुल सैनी को गिरफ्तार करके महामंदिर जोधपुर पुलिस थाने को सूचना दी गई है।
चौमु थाना पुलिस ने मोहनलाल पुत्र मदनलाल जाट , श्यामलाल पुत्र शिभुंदयाल धानका , राहुल सैनी पुत्र राधेश्याम सैनी , बलराज पुत्र महेंद्र हरिजन , रिंकू मीणा पुत्र चंदाराम मीणा , विजेंद्र सिंह पुत्र जेठू सिंह राजपुरोहित , प्रकाश पुत्र भैराराम विश्नोई , राहुल पुत्र श्यामलाल जाट सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।