आने वाले कुछ सालों में बिगड़ जायेगा फ्रंटियर कॉलोनी,राजापार्क का भी नक़्शा । यातायात होगा बाधित,सकड़ी हो जाएगी सड़कें और दबाव बढ़ जाएगा रहवासियों का । राजापार्क की फ्रंटियर कॉलोनी भगतसिंह पार्क के पीछे स्थित है जो अभी 60 से 40 फिट चौड़ी सड़कों पर बसी है। यह शान्त इलाक़ा अब धीरे-धीरे अशांत माहौल की ओर बढ़ रहा है। लगातार बनती अवैध बिल्डिंग्स, सड़क की चौड़ाई लीलते अतिक्रमण इसकी ख़ूबसूरत बनावट को ख़त्म कर रहे हैं। राजापार्क के पास स्थित यह कॉलोनी अभी अपनी बसावट से खुली खुली नज़र आती है लेकिन लगातार बनती बहुमंज़िला बिल्डिंग्स इसे आने वाले एक या दो साल में सकड़ी सड़कों में बदल देगी । नगर निगम,स्थानीय पार्षद, स्थानीय विधायक , स्थानीय थाना भी इससे अनभिज्ञ नहीं । लेकिन क्या बिल्डिंग्स सील करके 180 दिन के लिए काम बंद कर देना और फिर डीएलबी से सीजर खुलने के आदेश लेकर आ जाना और फिर से नियमों का उल्लंघन करके बिल्डिंग्स का निर्माण हो जाना एक अजीब प्रक्रिया नहीं है ? क्या वजह है कि 70-80% प्रतिशत अवैध निर्माण हो जाता है उसके बाद कभी कभी कोई कार्यवाही होती है या फिर होती ही नहीं । प्रशासन की शह पर बनती हुई बहुमंज़िला बिल्डिंग्स जो इन सब समस्याओं को जन्म देती है क्या कभी वास्तव में इस ओर व्यवस्थाओं को लेकर शासन या प्रशासन कोई चर्चा या चिंतन करता है? शहर में बढ़ता यह दबाव शहर की शांति भंग करे उससे पहले सरकार के साथ-साथ जागरूक नागरिकों को जागने की आवश्यकता है । आख़िर राजस्थान सरकार इन अवैध निर्माणों का कोई स्थायी इलाज़ क्यों नहीं ढूँढ रही?◆ आख़िर क्यों बढ़ रहा है यहाँ अवैध निर्माणों का सिलसिला? ◆अवैध निर्माणों की बाढ़ आने का बड़ा कारण क्या है? ◆ बिल्डिंग बायलॉज के नियमों का अस्तित्व क्या है?◆ इन मल्टीस्टोरी में रहने वालों का क्या कभी सर्वे हुआ है?◆क्या किरायनामों या फायर व सुरक्षा की जाँच निगम या स्थानीय थानों ने कभी करने की कोशिश की है?◆ क्या कभी यातायात को नियंत्रण करने के लिए कोई नियम इन मल्टीस्टोरी से घिरी कॉलोनियों के लिये बने हैं? ◆निजी मकानों में चलने वाली दुकानों या व्यवसायिक गतिविधियों की कभी जाँच हुई है?◆क्या स्ट्रीट फ़ूड या बढ़ते फ़ूड जोन्स से कभी फ़ूड लाइसेंस माँगा गया है ।
हिलव्यू प्रमुख ख़बरें
कुछ सालों में बिगड़ जायेगा फ्रंटियर कॉलोनी,राजापार्क का भी नक़्शा
By Shalini ShrivastavaJan 06, 2023, 10:18 am0
257
Previous Postएसीबी का विवादास्पद आदेश वापस
Next Postराजापार्क की पंचवटी सर्कल का होने वाला है बुरा हाल