क्विंस रोड स्थित कान्हा रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एक सुसाइड नोट भी लिखा
चित्रकूट थाना पुलिस ने बताया कि क्वींस रोड स्थित कान्हा रेस्टोरेंट में काम करने वाले भरतपुर के अभिनंदन पांडे ने शनिवार शाम को विषाक्त पदार्थ खा लिया। विषाक्त पदार्थ खाने के बाद वह अपने भाई के पास पहुंचा और अचेत होकर उसी के सामने जमीन पर गिर गया। भाई को अचेत अवस्था में देख अभिनंद का भाई उसे लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचा। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अभिनंदन पांडे और उसका भाई कान्हा रेस्टोरेंट में पिछले चार साल से काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले रेस्टोरेंट संचालक और मृतक के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद से अभिनंदन काफी परेशान रहने लगा था। उसके भाई को भी अंदेशा नहीं था की वह झगड़े वाली बात से इतना अधिक परेशान हो जाएगा। मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा साथ ही उसने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया हैं।