कलम प्रिया संस्थान द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्रीमती रंजना माथुर और खुशबू माथुर द्वारा सरस्वती वंदना से कार्य का प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम श्रीमती शशि सक्सेना द्वारा रंजना माथुर का स्वागत किया गया। पश्चात हिंदी एक पाती प्रतियोगिता में विजित होने के लिए श्रीमती रंजना माथुर शब्द सागर साहित्य संस्थान अजमेर द्वारा श्रीमती शशि सक्सैना को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया ।इसके बाद विद्योतमा पुरस्कार नासिक सम्मान प्राप्त करने पर श्रीमती पावनेश्वरी वर्मा को कलम प्रिया संस्थान द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया ।इसके बाद अजमेर से आई रंजना माथुर द्वारा काव्य पाठ का शुभारंभ पुष्कर महिमा कविता से किया गया शशि पाठक के माहियों ने सभी का मन मोह लिया, स्नेह प्रभा ने अपनी रूहानी रचना से सभी को भावविभोर किया । पवनेश्वरी वर्मा ने ज्वलन्त विषय “श्रद्धा “पर अपनी संदेशपरक रचना सुनाई अंजना चड्डा ने अपनी ग़ज़ल सुनाई उषा द्वारा सुंदर प्रस्तुति रही कार्यक्रम के अंत में खुशबू माथुर द्वारा “रहे ना रहें हम “गजल सुनाई गई। अध्यक्ष शशि सक्सैना ने सभी सखियों को अपनी रचना पर बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।
हिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थान
कलम प्रिया संस्थान काव्य गोष्ठी आयोजन
By Shalini ShrivastavaNov 27, 2022, 16:25 pm0
187
Previous Postपुलिसकर्मियों का साप्ताहिक अवकाश शुरू
Next Postहरिओम (हिन्दुस्तानी) सिंह बने राष्ट्रीय स्वास्थ्य पर्यावरण एवं वैकल्पिक चिकित्सा शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी