ऑल इंडिया लीनेस क्लब की चंडीगढ़ में एनुअल मीट एवं अवॉर्ड सेरिमनी रखी गई जिसमें पूरे भारत से तकरीबन 47 क्लबों के 460 सदस्यों ने भाग लियाl
पीआरओ कमलेश सोनी ने बताया कि ऑल इंडिया अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल एवं टीम ने इस अवसर पर सभी का शानदार स्वागत कियाl मल्टीपल सरगम के अध्यक्ष वीणा पारख जी के सानिध्य में प्रांत RM1 स्वयं सिद्धा की अध्यक्षा ऊषा भंडारी एवं प्रांतीय प्रशासक अंजना जी जैन के नेतृत्व में 29 सदस्यों की टीम ने AILC मीटिंग में भाग लियाl प्रांतीय अध्यक्षा उषा भंडारी जी को Star of the AILC का अवार्ड मिला। प्रोजेक्ट प्रमोटर अंजना जैन को सदस्यता विस्तार एवं क्लब एक्सटेंशन का अवार्ड, मिताली कल्याणी को प्रांत Rm1 स्वयंसिद्धा को भी प्रोजेक्ट प्रमोटर अवार्ड, कांति व्यास जी का सम्मान ,बैनर प्रेजेंटेशन में सेकंड, अधिकतम रजिस्ट्रेशन में सेकंड, डांस ड्रामा इत्यादि में थर्ड प्राइज मिलl lवहाँ होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में सभी ने बहुत उत्साह से पार्टिसिपेट कियाl सेम ड्रेस कोड में सभी सदस्यों को पूरे प्रांतो द्वारा सराहा गयाl
इस फैलोशिप ट्रिप में कमलेश सोनी, अनुभा जैन, मीनाक्षी वर्मा, मधु शुक्ला, राजअग्रवाल,आशा खाखोलिया, मंजू मित्तल, सीमा सिंघल , सुशीला बैद, प्रेम सुधा इत्यादि ने चंडीगढ़ के साथ-साथ शिमला,कुफरी टूर का लुत्फ उठाया lस्वयं सिद्धा द्वारा किया गया घूमर डांस की सभी ने बहुत प्रशंसा कीl इसी प्रांत की आशा जी माथुर अगले वर्ष के लिए AILC की अध्यक्ष चुनी गई l
हिलव्यू देश विदेशहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
ऑल इंडिया लीनेस क्लब एनुअल मीट एवं अवॉर्ड सेरिमनी चंडीगढ़ में आयोजित
By Shalini ShrivastavaNov 25, 2022, 13:39 pm0
300
Previous Postबाबूलाल गुर्जर को न्याय दिलाने मुख्यमंत्री को ज्ञापन
Next Postडोटासरा का अति विश्वास और कांग्रेस विधायकों का घातक बड़बोलापन