राजस्थान में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के आलीशान रिजॉर्ट को गहलोत सरकार ने बुलडोजर से ढहाया, 2 करोड़ की रिश्वत मांगने का है इन पर आरोप
राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर टीम ने 2 करोड़ की रिश्वत के मामले में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को अरेस्ट किया था. दिव्या मित्तल ने ड्रग्स केस से दवा व्यापारी का नाम हटाने के एवज में उदयपुर नेचर हिल रिजॉर्ट में बुलाया था और डरा धमका कर 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी.
उदयपुर के इस रिजॉर्ट का मैनेजमेंट उदयपुर पुलिस का बर्खास्त कॉन्स्टेबल सुमित कुमार करता था. सुमित दिव्या मित्तल का खास बताया जा रहा है। दिव्या मित्तल के कहने पर ही दवा व्यापारी को सुमित ने ही उदयपुर बुलाकर डराया धमकाया था. सूत्रों की मानें तो दिव्या मित्तल का अपने पति से बहुत पहले तलाक हो चुका है. इस बर्खास्त कॉन्स्टेबल सुमित कुमार से दिव्या के काफी करीबी संबंध बताए जा रहे हैं.