कॉमर्शियल उपयोग के लिए घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रिफलिंग
मुख्य सरगना सहित 10 व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्य सरगना अनिल विश्नोई पुलिस थाना सदर नागौर में हत्या के अपराध मे वांछित है साथ ही अन्य कई थानों में एनडीपीएस के मामलों में वांछित है व एक एनडीपीएस के प्रकरण में सजायाप्ता व जमानत जप्त है।
पुलिस ने मौके से 65 घरेलू सिलेंडर , 08 वजन तोलने के काँटे,गैस रिफलिंग करने की सात मोटर व , रिफलिंग करने की 10 निपल (बांसुरी), 05 नग पाने, 65 नग सिलेंडर कैप,दो ऑटो , तीन पेटिएम मशीन और 13140/- रूपये नगद जब्त किए हैं ।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व क्षेत्र में अनिल विश्नोई नाम के व्यक्ति की टीम द्वारा अलग-अलग जगह घरेलू गैस सिलेण्डर से एलपीजी वाहनो में कॉमर्शियल उपयोग के लिए अवैध रूप से गैस रिफलिंग का कार्य करने की सूचना मिली थी । जिस पर पुलिस उपायुक्त ने डी.एस.टी. जयपुर पूर्व की टीम को तस्दीक व आसूचना एकत्रित कर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था ।
शहर में अवैध गैस रिफलिंग से बडी दुर्घटना घटित होने की आशंका को मध्यनजर रखते हुये एवं अपराध की गम्भीरता को देखते हुए अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए अवनीश कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) के निर्देशन में डी.एस.टी. जयपुर पूर्व की टीम व पुलिस थाना जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, प्रतापनगर, रामनगरिया, गाँधीनगर, सांगानेर, मालपुरा गेट द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जिला रसद अधिकारी की टीम को बुलाकर उनके साथ यह संयुक्त कार्यवाही की गई।