पुलिस का निकम्मापन,विधायक द्वारा प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर गुंडागर्दी और प्रशासन का भ्रष्टाचार एक दिन ट्वीन टावर के कहर की तरह ज़रूर इन पर बरसेगा क्योंकी सच्चे संघर्ष के साथ न्याय के घर देर है अंधेर नहीं।उपायुक्त सुरेश राव आदर्श नगर जोन नगर निगम हेरिटेज,जयपुर अदालत और आयुक्त हैरिटेज की आँखों में झौंक रहे हैं धूल?
झूठ की बुनियाद पर साधु सियारामदास ने अदालत से स्थगन आदेश खारिज़ करवाकर आंशिक रंग-रोगन और मरम्मत के ले लिए आदेश।
भ्रष्टाचार और लालच में डूबे भ्रमित उपायुक्त सुरेश राव ने अदालत के समक्ष तथ्यों को छुपाकर दो मंज़िला अवैध निर्माण व अतिक्रमण को अदालत में दी गयी रिपोर्ट में किया ग़ायब!अदालत में ज़रिये रिपोर्ट कहा, नहीं हो रहा गोवर्धनपुरी गलता गेट पर कोई अवैध भी निर्माण !*
अदालत की आँखें भी झूठ और फ़र्ज़ी दावों से इतनी चुंधियाँ दी गयीं हैं कि मौक़े पर खड़ा दो मंज़िला अवैध नवनिर्माण तमाम सबूतों के बाद भी नज़र नहीं आया न्यायालय को जबकि इसमें माननीय सम्बंधित कोर्ट को मौक़े पर जाकर इसकी जाँच करनी चाहिए थी या न्यायिक स्तर पर टीम गठित कर मामले की गहनता से जाँच करनी चाहिए थी।
बालिका विद्यालय के लिए जेडीए द्वारा आवंटित करोड़ों की ज़मीन पर क्षेत्रीय विधायक रफ़ीक़ ख़ान और भू माफ़ियाओं के अवैध सहयोग से कनक बिहारी मंदिर का साधु सियारामदास अतिक्रमण करने को हो रहा लगातार आमादा।
राजेश सोनी, राकेश मीणा सहित आम स्थानीय नागरिक लगातार लड़ रहे हैं हक़ की लड़ाई मगर भ्रष्टाचार की भांग पूरे शासन-प्रशासन के कुएँ में ही घुल चुकी है
राजस्थान में अवैध निर्माण और अतिक्रमण चरम पर हैं जैसे गहलोत सरकार के इशारों पर ही सब हो रहा हो! यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भू माफ़ियाओं के मसीहा लगातार बन रहे हैं मामला नानाजी की हवेली चौड़ा रास्ता का हो या गोपालपुरा बायपास पर खड़ी सैकड़ों अवैध बिल्डिंग्स का। गहलोत सरकार नहीं समझ पा रही कि सुखद भविष्य के पाँव इन सभी अवैध मामलों के कारण लगातार वो स्वयं काट रही है। जनता से यह अतिक्रमण,भ्रष्टाचार, अवैध खनन,अवैध निर्माण का नंगा नाच छुपा नहीं बस जनता सही वक्त का इंतज़ार करके ही ख़ामोशी ओढ़े बैठी है।
कालिदास जिस डाल पर बैठे थे उसे ही काट रहे थे बस यही हाल गहलोत सरकार का उनके मंत्रियों द्वारा हो रहा है चाहे वो सियासी संकट हो या भ्रष्टाचार,अवैध निर्माण या अतिक्रमण के मामले,सारा राज्य अवैधता और अतिक्रमण का शिकार हो रहा है और गहलोत सरकार गहरी नींद सोई है।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल,विधायक रफ़ीक़ ख़ान और उपायुक्त सुरेश राव आदर्शनगर जोन नगर निगम हेरिटेज — इन प्रश्नों का जवाब दें
- अगर उपायुक्त सुरेश राव आदर्शनगर जोन नगर निगम मौक़े पर कोई नवनिर्माण न होने की रिपोर्ट अदालत में पेश कर रहे हैं तो मुख्य नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर विश्राम मीणा ने किस अवैध निर्माण को सीज करने के ऑर्डर तात्कालीन उपायुक्त आदर्शनगर जोन को दिए थे?
- पीड़ित पक्ष के पत्र क्रमांक 1766/29.09.2022 में गलता गेट के किस भवन के अवैध नवनिर्माण को सीज करने की गुहार लगाई गई है?
- .क्षेत्रीय विधायक रफ़ीक़ ख़ान और डिप्टी मेयर असलम फ़ारुखी सहित संतोष पार्षद व अन्य कई पार्षद किस अवैध निर्माण की अगुवाई में साधु सियारामदास के साथ हमेशा खड़े रहते हैं?
- अगर अवैध नवनिर्माण नहीं हो रहा तो क्रेशर और जेसीबी,रेत,सीमेंट के ट्रक बालिका विद्यालय की ज़मीन पर क्या कर रहे हैं?
- पीड़ित स्थानीय लोगों द्वारा बनाये गए मौक़े के हर दिन के ताज़ा फ़ोटो,वीडियो सब उस अवैध निर्माण दिखा रहे हैं क्या वे सब झूठे हैं?
6.जनहित में दी गयी बालिका विद्यालय की सरकारी ज़मीन के सभी साक्ष्य पीड़ित स्थानीय निवासियों के पास मौजूद हैं। क्या वे सभी दस्तावेज़, कागज़ात,जनता की अपील कोई आधार नहीं?
7.विधायक रफ़ीक़ ख़ान सहित भूमाफ़ियाओं का यह नंगा नाच क्या गहलोत सरकार की सक्रिय भूमिका पर प्रश्न खड़े नहीं कर रहा?
8.यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के संज्ञान में सारा मामला आने के बाद भी यह अवैध निर्माण चरम पर है क्या नाना जी की हवेली,गोपालपुरा बायपास के अवैध निर्माणों की तरह मंत्री धारीवाल इस अतिक्रमण और अवैध निर्माण में भी भागीदार हैं?
9.पीड़ितों स्थानीय नागरिकों के घरों के सामने सार्वजनिक स्थल पर नंगी तलवार लहराना व तलवार से केक काटकर शस्त्र प्रदर्शन करना,पैसे देकर भीड़ इकट्ठी कर कलश यात्रा निकालना क्या पीड़ित पक्ष पर दबाव-प्रभाव बनाने का यह घिनौने तरीक़े नहीं हैं?
10.क्या यह सब कृत्य नागरिकों के हितों का हनन नहीं है?