थाना हरमाडा पर परिवादी रामचन्द्र यादव ने दिनांक 18.07.2019 को मामला दर्ज करवाया था कि इसने बोदूराम से 10 लाख रूपये ब्याज पर उधार लिये थे। जिसके पेटे खाली हस्ताक्षरित चैक व 100 रूपये के खाली स्टॉम्प पर हस्ताक्षर व तारीख डालकर अमानत के रूप में दिया था। जिसके बाद उसने उधार लिये गये रुपये बोदूराम को दे दिया । इस पर बोदूराम ने चैक तो वापस कर दिया। लेकिन स्टाम्प वापस नहीं दिया। बोदूराम ने भू-माफिया गिरोह से मिलकर साजिश व षडयन्त्र कर उसकी पत्नी के नाम से आंवटित प्लाट संख्या ए-32 व ए-33 लक्ष्मी नगर 4सी के पास का एक झूंठा फर्जी इकरारनामा भी बना लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण में अपराध प्रमाणित पाया जाने पर अभियुक्त बोदुराम को गिरफतार किया है।
हिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थान
उधार पैसे के बदले लिए खाली स्टाम्प पर प्लॉटों की बिक्री का इकरारनामा
By adminDec 18, 2022, 16:21 pm0
218
Previous Postइलेक्ट्रिक स्कूटर की फर्जी डीलरशीप देने के नाम पर करोडों की ठगी दो आरोपी गिरफ्तार
Next Postमोरमुगाओ ने हिलाया चीनआर्मी का ढांचा