BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.
Featured Video Play Icon

ई रिक्शा यूनियन एटक द्वारा अंबाबाडी जयपुर में ई रिक्शा स्टैंड स्थापित

249

जयपुर हिलव्यू समाचार। जयपुर जिला ई-रिक्शा यूनियन (एटक) ने शहर के अंबाबाड़ी स्थित सब्जी मंडी के पास, एसबीआई बैंक के सामने ई-रिक्शा स्टैंड स्थापित कर चालकों को राहत दिलाने का अदम्य प्रयास किया है। शहर में ई-रिक्शा के लिए कोई अतिरिक्त स्टैंड न होने की वजह से चालकों को काफी परेशानी हो रही थी। इसके लिए यूनियन के अधिकारियों ने हाल में शहर की कुछ जगहों को चिन्हित करते हुए ई-रिक्शा स्टैंड बनाए जाने की मांग की थी।

इसी कड़ी में मंगलवार को अंबाबाड़ी में ​ई-रिक्शा स्टैंड स्थापित किया गया है। यहां 20 ई-रिक्शा पा​र्क किए जाने की सुविधा है। इससे पहले ढेहर के बालाजी और रॉयल सिटी मांचवा में ई-रिक्शा का पार्किंग स्टैंड बनाया जा चुका है। इस संबंध में जयपुर जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन (एटक) के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी ने बताया कि ई-रिक्शा चालक जयपुर जिले में ठहराव की समस्या के लिए परेशान हो रहे थे। शहर में ई-रिक्शा स्टैंड बनने से चालकों को ठहराव की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान स्थानीय निवासी गीता पहाड़िया ने सभी ई-रिक्शा चालकों का मनोबल बढ़ाया और जरुरत पड़ने पर यथासंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

अंबाबाड़ी में ई-रिक्शा स्टैंड के उद्घाटन अवसर पर जयपुर जिला #ई-रिक्शा_चालक_यूनियन (#एटक) के जिला अध्यक्ष #सुरेश_सिंह_खानडी, उपाध्यक्ष पवन कुमार जांगिड़, महामंत्री जतिन बागतयानी, मंत्री मो. मुन्ना, संगठन मंत्री कनैयालाल रैगर, संयुक्त सचिव करण सिंह, चोखट, रवि, सन्नी, विशाल, सुनिल, लालू, विजय, बादल, पवन, अर्जुन, लाला, शंकर, बुद्धा जी, सुखराम, शक्ति, विक्रम, विक्रम सैनी, महेंद्र, दीपक, भैरू, कालू डिग्गी, कमल, मुकेश, गुल्लू, राधेश्याम, दीन दयाल, निखिल, अनिल, भैरू, सिबल्ल, धरमराज, कालू, बबलू और ​जीतू गुजराती सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »