*इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से व्यापारी को कॉल कर कहा-कल पैसे दे देना, नहीं तो इकलौते बेटे की हत्या कर देगा, आरोपी गिरफ्तार*
जालौर 6 नवंबर। चितलवाना थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी को फिरौती के लिए कॉल कर धमकाने और रुपए नहीं देने पर बेटे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी देने के साथ गाली गलौज करने के मामले में थाना पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से आरोपी शांतिलाल पुरोहित पुत्र चतराराम (24) निवासी चितलवाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी के अन्य साथियों एवं वारदातों के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि चितलवाना थाना इलाका निवासी 60 वर्षीय व्यापारी घेवर चंद ने 26 अक्टूबर को एक रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया कि उनके गांव के शांति पुरोहित व किशन लाल दर्जी की एक गैंग है, जो लूट और चोरी व डकैती की वारदाते किया करते हैं। 25 अक्टूबर की रात इंटरनेशनल नंबर से उसके पास फोन आया शांति पुरोहित ने कहा कि मैं तुमसे पैसे मांगता हूं, मेरे पैसे दे देना, नहीं तो तेरे इकलौते बेटे को कल मार दूंगा। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व सीओ रूप सिंह इंदा कर सुरविजन एवं थानाधिकारी पदमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। साइबर सेल की सहायता से टीम ने आरोपी को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार कर लिया।
————