जयपुर हिलव्यू समाचार। हाईकोर्ट ने जेडीए व नगर निगम को आदेशित किया है कि वे संयुक्त तौर पर कार्यवाही करते हुए 6 सप्ताह में उन आवासीय इमारतों को चिन्हित करें जिसमें व्यवसायिक गतिविधियाँ चल रही हों और वही फिर आवासीय क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियाँ रोकने के लिए विधि अनुसार कार्यवाही भी की जाए।
सीजे पंकज मित्तल और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश दीपक कुमार शर्मा व अन्य की पीआईएल को निस्तारित करते हुए दिया।
अधिवक्ता मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सांगानेर स्टेडियम के पीछे जेम्स विहार कॉलोनी आवासीय इलाका है लेकिन यहाँ पर इमारतों में व्यवसायिक औद्योगिक गतिविधियाँ चल रही हैं जबकि जेडीए व नगर निगम के नियमों के तहत आवासीय क्षेत्र में ऐसी गतिविधियाँ नहीं चल सकतीं। कॉलोनी में यह गतिविधियाँ चलने के कारण वाहनों व अज़नबी लोगों की आवाजाही बनी रहती है। सामाजिक शान्ति भंग होती है।
Home हिलव्यू जयपुर आवासीय इलाकों में व्यवसायिक गतिविधियों को चिन्हित कर जेडीए व नगर निगम कार्यवाही करे : हाईकोर्ट
हिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थान
आवासीय इलाकों में व्यवसायिक गतिविधियों को चिन्हित कर जेडीए व नगर निगम कार्यवाही करे : हाईकोर्ट
By KULDEEP GUPTAJan 16, 2023, 18:32 pm0
202
Previous Postपरिवहन विभाग जयपुर द्वारा 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दिव्यांशी जन सेवा संस्थान द्वारा पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताआयोजित
Next Postपिंकसीटी बन रही अवैध सिटी हिलव्यू संपादक शालिनी श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट