BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.
Featured Video Play Icon

आर्य समाज आदर्शनगर राजापार्क का राठौड़ी प्रबंधन ???

155

रवि नैय्यर आर्य समाज के रजिस्टर्ड कार्यकारी प्रधान नहीं फिर किस अधिकार से कर रहे राजापार्क आर्य समाज का प्रबंधन?

सत्यव्रत सामवेदी की संस्था का संचालन प्रधान के हाथों में नहीं बल्कि बाहरी व्यक्ति रवि नैय्यर के हाथों में क्यों?

शालिनी श्रीवास्तव / जयपुर हिलव्यू समाचार।

राजापार्क व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक रवि नैय्यर का आर्य समाज से कोई संबंध नहीं। आदर्शनगर राजापार्क के आर्य समाज के कार्यकारिणी रजिस्टर में रवि नैय्यर आर्य समाज के प्रधान, उपप्रधान,मंत्री, उपमंत्री,कोषाध्यक्ष यहाँ तक कि सामान्य सदस्य भी नहीं हैं हैं तो फिर क्या संबंध है रवि नैय्यर का आर्य समाज से?

राजापार्क आर्यसमाज के अध्यक्ष सत्यव्रत सामवेदी ने अपने अंतिम दिनों में रवि नैय्यर को कार्यकारी प्रधान इसीलिए बनाया था कि उस वक़्त सत्यव्रत जी के स्थान पर कोई प्रधान पद पर आसीन नहीं था किंतु सत्यव्रत जी के देहावसान के बाद उनकी पत्नी को प्रधान पद पर कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत कर दिया गया। इसके बाद रवि नैय्यर का पद अपने आप ही ख़त्म हो जाना चाहिए था लेकिन यह पद अब भी आर्य समाज के नियम-उपनियम के विरुद्ध मौजूद है।

राजापार्क आर्य समाज के प्रबंधन व कार्यकलापों में पूरा हस्तक्षेप करने और अन्य सारे निर्णय करने का अधिकार रवि नैय्यर ने आज भी ले रखा है क्यों,किसने और कब दिया उनको ये अधिकार ? इसका जवाब आर्य समाज के किसी भी ज़िम्मेदार व्यक्ति प्रधान या कार्यकारिणी सदस्य के पास नहीं

इस संबंध में आर्यसमाज राजापार्क व राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के पदाधिकारी की टिप्पणी

  1. यह राजापार्क का मामला है वहीं से जानकारी मिल सकती है और यदि किसी भी संबन्ध में कोई भी शिक़ायत आर्यसमाज आदर्शनगर राजापार्क से आती है तो हम प्रदेश स्तर पर अवश्य कार्यवाही करेंगे ! कमलेश शर्मा मंत्री — राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा

2. मेरे पति सत्यव्रत सामवेदी ने रवि नैय्यर जी को कार्यकारी प्रधान बनाया था बाक़ी लिखित में या किसी दस्तावेज में यह पद नहीं है। किसी भी कार्यकारी सदस्यों की बैठक या कार्यकारिणी की साधारण सभा में यह निर्णय नहीं लिया गया।
मृदुला सामवेदी –प्रधानआर्य समाज आदर्शनगर राजापार्क

3. सब झूठ है ऐसा कुछ नहीं है। रवि नैय्यर कार्यकारी प्रधान है। आपको जानने की आवश्यकता भी नहीं इस बारे में!
बलदेव राज आर्य मंत्री आर्यसमाज *आदर्शनगर राजापार्क

अंत में तथ्यों के साथ कुछ विशेष प्रश्न-
◆राजापार्क आर्य समाज में किस वर्ष या दिनाँक में रवि नैय्यर कार्यकारी प्रधान बने?
◆कमेटी की किस बैठक,अनुमोदन या मनोनयन से रवि नैय्यर को कार्यकारी प्रधान बनाया गया है?
◆अगर रवि नैय्यर कार्यकारी प्रधान हैं तो इसके लिखित कोई दस्तावेज़ क्यों नहीं?
◆अगर रवि नैय्यर कार्यकारी प्रधान हैं तो मृदुला सामवेदी कौन हैं?
◆गौ-शाला का आर्य समाज से क्या सम्बंध है?

अभी और भी प्रश्न हैं जो आगामी अंक में अपने जवाब माँगने आएंगे। बाक़ी राजापार्क आदर्शनगर का आर्य समाज भगवान भरोसे चल रहा है इसमें कोई सन्देह नहीं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »