बारां हिलव्यू समाचार / आरटीई पुनर्भरण राशि के भुगतान की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा 26 जुलाई को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।जिला मीडिया प्रभारी राजेश पंकज ने बताया कि जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा क्वांटम की अगुवाई में निजी स्कूल संचालक बुधवार को दोपहर 1 बजे मुख्य जिलाशिक्षाधिकारी कार्यालय पहुँचे जहां प्रदर्शन कर डीईओ को ज्ञापन दिया गया।
जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पूर्व में भी निजी स्कूल संचालकों एवं एसोसिएशन द्वारा कई बार ज्ञापन देकर अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे स्कूल संचालकों में रोष व्याप्त है। जिला शिक्षाधिकारी के उदासीनपूर्ण रवैये के कारण बारां जिले में निजी विद्यालयों को आरटीई की पुनर्भरण राशि का भुगतान अटका हुआ है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में इसका भुगतान हो चुका है। पिछले कुछ दिनों पूर्व भी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षाधिकारी से मिलकर इस संबंध में वार्ता कर चुका है। जिसके भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आए हैं।
जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने चेतावनी दी है कि इस अंतिम ज्ञापन के बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो निजी स्कूल संचालक आंदोलन करेंगे।