प्राकृतिक आपदा में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 13 जिलों के 4700 आपदा मित्रों को एसडीआरएफ दे रही है प्रशिक्षण
जयपुर हिलव्यू समाचार। प्राकृतिक आपदाओं की आपात स्थितियों में समाज को सहायता प्रदान करने के लिए आपदा मित्र योजना को लागू किया गया है| जिसके अंतर्गत युवा स्वयंसेवकों को प्राकृतिक आपदाओं के मामले में राहत और बचाव कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
एसडीआरएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगो की जान बचाने और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आपदा मित्र योजना की शुरुआत की गई है। आपदा प्रबंधन व सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) के माध्यम से आपदा मित्र योजना के तहत आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत एसडीआरएफ द्वारा राज्य के 13 जिलों के 4700 आपदा मित्रों (स्वयंसेवकों) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हें प्राकृतिक आपदा के साथ मानवीय भूल, जानबूझकर की गई घटना तथा भवन या उपकरणों में हुई आकस्मिक गड़बड़ी इत्यादि के कारण घटित घटनाओ से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।