हिलव्यू समाचार की ख़बर के असर में निगम द्वारा 24 जुलाई को हुआ था नोटिस जारी
अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड अर्चना शर्मा व ,विधायक रफ़ीक़ ख़ान और आयुक्त हेरीटेज के इशारे पर रोकी कार्यवाहियाँ?
राजनैतिक दख़ल के बाद सीजर व ध्वस्तीकरण की कार्यवाहीयां गई ठंडे बस्ते में
डॉ संजय सकरवाल की राजनैतिक ऊँची पहुँच के आगे आदर्शनगर जोन हुआ बेबस
आदर्शनगर जोन निगम के नोटिसों की धज्जियाँ उड़वा रहे ये सरकारी ठेकेदार
प्लॉट न.1 क 5 जवाहर नगर आवासीय प्लॉट बना 30 लाख से कमर्शियल 3 करोड़ का
आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरिटेज को मुँहतोड़ जवाब दे रहे डॉ संजय सकरवाल
शालिनी श्रीवास्तव /हिलव्यू समाचार।
न कानून का डर और न नियमों की परवाह। आदर्शनगर जोन ,नगर निगम हैरिटेज के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जवाहर नगर , मामा की होटल के पास स्थित आवासीय मकान 1 क 5 के भू स्वामी संजय सकरवाल द्वारा बनाई जा रही तीन-तीन अवैध दुकानों पर हिलव्यू समाचार ने प्रकाशित की थी ख़बर लगातार डिजिटल चैनल www.hsnews.in व हिलव्यू समाचार में आदर्शनगर जोन नगर निगम ने इस पर संज्ञान लिया और दिनाँक 24 जुलाई 2023 को नोटिस 1क 5 पर नोटिस चस्पा कर दिया गया।जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बन्द कर दें जिसमें अंकित किया गया था कि निर्माणकर्ता संजय सकरवाल द्वारा 30×40 के भूखण्ड पर बिना अनुमति के व्यवसायिक प्रयोजनार्थ निर्माण किया जा रहा है बिल्डिंग बायलॉज के नियमों की भी अनदेखी की गई है इस हेतु निर्माण कर्ता तीन दिन के भीतर नोटिस का लिखित जवाब प्रस्तुत करे अन्यथा सीजर या ध्वस्तीकरण की नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
लेकिन इसके उपरांत 27 जुलाई को नोटिस की अवधि समाप्त हो गयी लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा बेलगाम अवैध निर्माण ज़ोर शोर से चल रहा है ।अर्चना शर्मा अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड,विधायक रफ़ीक़ ख़ान सहित आयुक्त हेरीटेज के इशारे पर कार्यवाहियाँ रोकीं जा रही हैं? निगम निकम्मा तो था ही अब इक्का-दुक्का कार्यवाही से भी उसे रोक दिया गया है। चुनाव सर पर हैं ऐसे में सरकारी ख़ज़ानों के दरवाज़े क्या इस तरह खोलेंगे सरकारी ठेकेदार??
आवासीय में कॉमर्शियल निर्माण कर निगम को चूना लगाने की यह कवायद अपना ही रंग दिखा रही है । सूत्रों के अनुसार 1 क 5 की एक दुकान की क़ीमत एक करोड़ है और इस तरह से तीन दुकानों की कीमत साइज़ अनुसार लगभग ढाई करोड़ से तीन करोड़ की आंकी गयी है। जिसे हिलव्यू समाचार ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया था। राजनैतिक दख़ल के बाद कार्यवाही ठंडे बस्ते में डालकर आदर्शनगर उपायुक्त और जेईएन सब दुबक कर बैठ गए हैं।