दो देशी पिस्टल , एक देशी कट्टा ,3 मैगजीन व 16 जींदा कारतूस बरामद
हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर दानिस उर्फ भौंट व शहजाद उर्फ खट्टन उर्फ शोएब कुरेशी सहित चार आरोपी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस उपायुक्त उत्तर की श्रीमति राशी डोगरा डूडी (आई.पी.एस) ने बताया कि “ऑपरेशन आग” के तहत जयपुर उत्तर में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाली गैंग के. सदस्यों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु डीएसटी उत्तर एवं थाना रामगंज के चुनिंदा कार्मिकों की टीम गठित की जाकर धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था।
जयपुर शहर में अवैध हथियारों की सप्लाई एवं बिकी करने वालों पर निगरानी के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि भगवान दास मीणा अपने साथी शोएब अख्तर के रिश्तेदार के घर रहकर गंगापुर सिटी से हथियार लाकर जयपुर में सप्लाई करते हैं, पुलिस को देखकर अक्सर फरार हो जाते हैं, अपराधी बहुत ही शातिर हैं, इनको पुलिस द्वारा हथियार तस्करी एवं अन्य मामलों में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
दिनांक 27.05.2023 को गठित पुलिस टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि ये सभी अपराधी
रामगंज थाना क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने कि फिराक में हैं, जिन्हे पकड़ने पर भारी मात्रा में हथियार बरामद हो सकते है। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा की त्वरित कार्यवाही में शोएब अख्तर व सिराजुद्दीन उर्फ लारा को पकड़ा गया तो उनके कब्जे से दो पिस्टल व 03 मगजीन और एक देशी कट्टा एवं 16 जिन्दा कारतूस बरामद कीये गए , इनके खिलाफ पुलिस थाना रामगंज में आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया ।
पुलिस ने बताया की मुख्य हथियार तस्कर धौलपुर जिले का हार्डकोर अपराधी भगवान दास मीणा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 42 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पकड़े गये दोनों आरोपियों से ज्ञात हुए तथ्यों केअनुसंधान हेतु थाना रामगंज के हिस्ट्रीशीटर दानिश उर्फ भौंट एवं शहजाद उर्फ
खट्टन उर्फ शोएब कुरैशी को डिटेन कर इंसदादी कार्यवाही की गई है। दानिश उर्फ भौंट के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं । एवं एक गिरफतारी वांरट में भी वांछित चल रहा है। उक्त हार्डकोर अपराधी के खिलाफ पूर्व में भी राजस्थान असमाजिक गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। मामले में विस्तृत पूछताछ के दौरान इन आरोपियों से अन्य आपराधिक वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।