सांगानेर विधायक ने हाउसिंग कमिश्नर को पत्र देकर आवंटन को निरस्त करने की मांग करी
अल्पसंख्यक बॉयज हॉस्टल के लिए हाउसिंग बोर्ड ने द्वारा 5 हजार वर्गमीटर जमीन फ्री आवंटित
जयपुर में प्रतापनगर के सेक्टर 3 में अल्पसंख्यक बॉयज हॉस्टल के लिए फ्री आवंटित 5 हजार वर्गमीटर जमीन के विरोध में सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ हाउसिंग बोर्ड पहुंचकर कमिश्नर पवन अरोड़ा को ज्ञापन सौंपकर जमीन का आवंटन निरस्त करने की मांग की।
विधायक लाहोटी ने बताया कि इस क्षेत्र और आस-पास के 99 प्रतिशत स्थानीय लोग इस आवंटन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों का कहना है कि यहां आसपास हॉस्टल की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके बावजूद यहां बिना आवश्यकता के हॉस्टल खोलने के लिए जमीन आवंटित कर दी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को हॉस्टल बनाना ही हैं तो रामगंज, करबला, ईदगाह, खो-नागोरियन और पुराने हज हाउस रामगंज के आस-पास बनाए, जहां इसकी आवश्यकता हैं।
लाहोटी ने बताया कि सांगानेर में इससे पूर्व में भी हज हाउस बनाने के लिए जमीन आवंटन की गई थी, जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया गया था और हज हाउस नहीं बनाने दिया। विधायक ने बताया कि प्रताप नगर हाउसिंग बोर्ड के पूरे क्षेत्र में युवाओं के खेलने के लिए कोई ग्रांउड नही हैं। अतः यह जगह युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम के लिए जमीन आवंटित की जाए।