जयपुर हिलव्यू समाचार। नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती वीना चौहान की “यात्रा -वृतांत” की पुस्तक “अनजाने -क्षितिज “पर उन्हें भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय न ई दिल्ली द्वारा राहुल सांकृत्यायन मौलिक पुस्तक लेखन सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हुआ है,
इस पुस्तक में भारत के चारों धाम, केदारनाथ,बद्रीनाथ, गंगोत्री, व यमुनोत्री,बारह ज्योतिर्लिंग।जगन्नाथ पुरी, द्वारिका, रमेश्वरम का मनोरम चित्रण है, तथा यूरोप के पन्द्रह देश, लंदन, पेरिस, वेनिस, स्वीटज़र लैण्ड, रोम, इटली आदि देशों की यात्रा का मनोरम वर्णन है। भारत सरकार ने 287 पुस्तके विभिन्न पुस्तकालयो के लिए खरीदी है ।
पूर्व में भी इन्हें भारत सरकार के केन्द्रीय विद्यालय संगठन की बेस्ट टीचर का नेशनल पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।वर्तमान में ये साहित्यकार महिलाओं को लेखन में आगे बढा रही है व बालिका की सुरक्षा व पढाई के लिए प्रयासरत हैं ।